UP Board Exam में नकल रोकने के लिए पहली बार इस्तेमाल होगी ये तकनीक

उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP Board Exam: माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र (U.P Board) की हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाएं आज से शुरु हो गई हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में प्रदेश के 8265 केंद्रों पर कुल 55,25,308 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगीं। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए खास तकनीक का सराहा लिया जा रहा है। इसके लिए पहली बार सेंट्रल कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की जा रही है। नकलचियों पर नकेल कसने के लिए तकनीक से केंद्रों को लैस किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी यूपी बोर्ड नजर रखी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Delhi के स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग की होगी जाँच..पढ़िए क्या है पूरा मामला

Pic Social Media

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल परीक्षा के लिए की गई तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि परीक्षा की तमाम तैयारियों के साथ इस बार सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए क्विक रिस्पॉंस टीम (क्यूआरटी) टीम का गठन भी हुआ है, जो 24 घंटे इन गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। इस दौरान जो भी गड़बड़ी में शामिल पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तीन अधिकारियों की उपस्थित में खुलेंगे प्रश्न पत्र

आपको बता दें कि परीक्षा केंद्रों (Examination Centers) पर बने स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखे गए हैं। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र के पैकेट तीन अधिकारियों के सामने खोले जाएंगे। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे। जिस विषय की परीक्षा है अगर उसके अलावा किसी अन्य विषय का प्रश्न पत्र खोला जाता है, तो तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के दौरान 416 सचल दस्ते करेंगे केंद्रों का निरीक्षण

प्रदेश भर में परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने के लिए 416 सचल दस्तों का भी गठन हुआ है। इनमें प्रत्येक दस्ते में तीन से चार सदस्य नियुक्त किए गए हैं। नकल रोकने के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 430 जोनल मजिस्ट्रेट और 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कुल 2,218 अधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही एसटीएफ, लोकल खुफिया विभाग और पुलिस भी एक्टिव है।

हाईस्कूल में हिंदी-वाणिज्य और इंटरमीडिएट में हिंदी के साथ सैन्य विज्ञान की परीक्षा

पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा 8,232 केंद्रों पर और इंटर की 8,273 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इसमें कुल 55 लाख 25 हजार 308 विद्यार्थी शामिल होंगे, इनमें से 29 लाख 47 हजार 311 हाईस्कूल के और 25 लाख 77 हजार 997 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं। सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा में हाईस्कूल के 29 लाख 38 हजार 663 और 244 केंद्रों पर इंटर के 5,123 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में वाणिज्य विषय की परीक्षा में 1,619 केंद्रों पर 38,437 परीक्षार्थी शामिल होंग, वहीं इंटरमीडिएट में 24 लाख 29 हजार 278 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर सभी कक्ष निरीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करवा दी है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का न करें उपयोग

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या नकल संबंधी किसी भी वस्तु लेकर न जाएं। इससे आपको एग्जाम देने से रोक दिया जा सकता है।

इस बार कॉपियों पर होगा QR कोड

UPMSP द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में कॉपियों को लेकर भी इस बार खास इंतजाम किये गए हैं। इस बार कॉपियों पर QR कोड हर पेज पर सीरियल नंबर दर्ज होगा। इसके साथ ही कॉपियों की पहले से सिलाई और कलर आदि में भी बदलाव हुआ है।

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

परीक्षार्थियों और आम लोगों की शिकायतों का तुरंत हल करने के लिए 02 हेल्प नम्बर (1800 180 6607/8) तथा परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान व मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु 02 हेल्प नम्बर (1800 180 5310/12) भी जारी कर दिए गए हैं।