Melodi Viral: दुनिया की पॉपुलर सेल्फी पीएम मोदी की ये सेल्फी ने कई रेकॉर्ड तोड़े है। पीएम मोदी (PM Modi) और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (PM Georgia Meloni) की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेल्फी वायरल हो गई है। बता दें कि इस हैशटैग को मेलोनी और मोदी नाम से मिलाकर बनाया गया था। जो चंद मिनटों में इंटरनेट सेंसेशन बन गई। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः उर्फ़ी से ओरी तक..जानिए सोशल मीडिया पर कैसे मची रखी है भौकाल?
ये भी पढ़ेः बॉलीवुड के ये स्टार किड्स..लुक्स और स्टाइल में दे चुके हैं टक्कर
आपको बता दें कि पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर सेल्फी वायरल हो गई है। वहीं जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी को #Melodi के साथ एक्स पर पोस्ट किया। इस हैशटैग को मेलोनी और मोदी नाम से मिलाकर बनाया गया था, जो चंद मिनटों में इंटरनेट सेंसेशन (Sensation) बन गई। पीएम मोदी की जॉर्जिया मेलोनी के साथ क्लिक की गई सेल्फी दुनिया की सबसे पॉपुलर सेल्फी को टक्कर दे रही है।
जानिए कौन है दुनिया का सबसे पॉपुलर सेल्फी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) के दौरान एलेन डिजेनरेस की ओर से पोस्ट सेल्फी को दुनिया की सबसे पॉपुलर माना जाता है। इस सेल्फी को 2.7 मिलियन बार रीट्वीट किया गया था। साथ ही 14.5k बार कोट किया गया था। इस सेल्फी पर 2 मिलियन लाइक्स (Likes) मिले थे। जबकि 4,986 बार बुकमार्क (Bookmark) किया गया था। इस सेल्फी को साल 3 मार्च 2014 में क्लिक किया गया था।
जानिए क्या है हैशटैग मेलोडी सेल्फी?
अगर पीएम मोदी जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी की बात करें तो 40 मिलियन व्यूज (Million Views) मिले हैं। जबकि 56k बार रीपोस्ट (Repost) किया गया है, जबकि 14k बार कोट किया गया है। इसे 414k लाइक्स मिले हैं, जबकि 8.6k लोगों ने सेल्फी को बुकमार्क किया है। (#Melodi) सेल्फी को 1 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया गया है। इस सेल्फी में दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सेल्फी भारत और इटली के बीच बढ़ते संबंधों का प्रतीक है।
कहां से हैशटैग की शुरुआत?
हैशटैग (Hashtags) का आविष्कार 23 अगस्त 2007 को किया गया था। यह पहला बार था जब किसी ने हैशटैग का उपयोग किया था। आज के समय में, हैशटैग का उपयोग सोशल मीडिया पर बहुत आम है। हर दिन 125 मिलियन से अधिक हैशटैग का उपयोग किया जाता है। हैशटैग का उपयोग किसी खास टॉपिक (Topic) को सर्च करने में मदद करता है।
READ: Melodi Intenet Viral, PM Modi And Georgia Meloni, Social Media, X Tweet, PM Georgia Meloni World’s Most Popular Selfie, PM Modi, Melodi Viral, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi