This picture is of struggle against dictatorship

‘ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है’: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट (Court) में पेश किया गया। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए लिखा है कि ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है।
ये भी पढ़ेः पंजाब सरकार का ‘सरकार तुहाड़े द्वार’.. भट्टियां में नागरिकों को घर पर सेवाएं उपलब्ध

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने लिखा, “ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं, जितना मर्जी अत्याचार कर लो। ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई की गिरफ्तारी, बीजेपी के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है। आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले। आप का नाम भी जालिम में लिखा जाएगा।”

गुरमीत सिंह मीत हेयर ने क्या लिखा?

‘आप’ सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) की भी सीएम केजरीवाल की सीबीआई रिमांड को लेकर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जैसे बीजेपी ने पिछले 10 साल में काम किया था, दोबारा सत्ता में आने के बाद ठीक उसी तरह से काम करना शुरू कर दिया है।

ये उन लोगों को दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं जो अब बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेक रहे हैं। रात में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की सीबीआई की क्या मजबूरी थी? उन्हें पता था कि सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल जी को जमानत दे सकता है। बीजेपी कभी नहीं चाहती कि अरविंद केजरीवाल बाहर आएं और लोगों की सेवा करें और उनके लिए लड़ें। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, वह बाहर आएंगे और लोगों की सेवा करेंगे।

सांसद राघव चड्ढा ने क्या कुछ कहा?

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने अरविंद केजरीवाल की सीबीआई रिमांड को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जब ईडी के मुकदमे में बेल मिली तो अब अरविंद केजरीवाल जी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। मकसद साफ है- बस किसी भी तरह से अरविंद केजरीवाल को जेल की सलाखों के पीछे रखना है। यह एक बड़ा षड्यंत्र है, यह सरासर अन्याय है, यह राजनैतिक बदलाखोरी की पराकाष्ठा है।