ये कहना जरा सा भी गलत नहीं होगा कि मौसम ने अपने रुख को अचानक से बदल लिया है। वहीं, सूर्य ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। यदि कम शब्दों में कहें तो तो सर्दियां आजकल अपने पूरे चरम में है। लेकिन जो लोग घूमने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए ये मौसम परफेक्ट है।
इसलिए अधिकतर लोग सर्दियों के मौसम में ट्रिप प्लान करना पसंद करते हैं। ट्रिप का नाम सुनते ही सबसे पहले हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) का नाम माइंड में आता है। हिमाचल इतनी खूबसूरत जगह है जहां आप एक बार चले जाएं तो बात बार जाने का मन आपका होगा, लेकिन हिमाचल के अलावा और भी जगहें हैं घूमने के लिए।
ऐसे में यदि आप भी आने वाले दिनों में घूमने का प्लान तैयार कर रहें हैं, तो आपको हरियाणा के फेमस पंचकुला जाना चाहिए। पंचकुला एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और सुरक्षित जगह है। जिसके आस पास घूमने की बहुत सारी जगहें हैं। एक बार जब आप यहां जायेंगे तो वापस आने का दिल नहीं करेगा।
वहीं, पंचकुला के अलावा आप इन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
बड़ोग
पंचकुला से बड़ोग की डिस्टेंस करीब 60 किलोमीटर की है। ये जगह प्राकृतिक प्रेमियों के लिए किसी भी जन्नत से कम नहीं है। बड़ोग जा रहे हैं तो आप यहां चूर चांदनी चोटी, डोलंजी बोन मॉन्सट्री और सुकेती फोस्सिल पार्क के जैसी सुंदर सुंदर जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
pic: social media
कसौली
पंचकुला के पास होने की वजह से अक्सर लोग वीकेंड पर कसौली घूमने जाते हैं। कसौली हिमाचल प्रदेश में एक पहाड़ी स्थल है, जो 6322 फीट की हाइट पर मौजूद है। पंचकुला से आपको ये केवल 58 किलोमीटर दूर पड़ेगा। ये जगह हनीमून डेस्टिनेशन है और एकदम परफेक्ट है। कसौली में आप क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट, मॉल रोड , मंकी प्वाइंट, श्री बाबा बालक नाथ मंदिर और गोरखा फोर्ट जैसी खुबसूरत जगह घूमने जा सकते हैं।
pic: social media
कालका
कालका भारत के हरियाणा राज्य में पंचकुला जिले के पास एक शहर और नगरपालिका समिति है। ये चंडीगढ़ शिमला हाईवे NH 22 में मौजूद है। ये शहर हिमाचल की तलहटी में मौजूद है, जिसे देवताओं की भूमि भी कहा जाता है। इस शहर का नाम देवी काली से किया गया है।