Dr Mahesh Sharma News: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में एक बार फिर से बीजेपी को जीत मिली है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हुए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने 5,59,472 वोटों के बड़े अंतर से जीतकर अपना ही पिछले चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्हें इस चुनाव में 8,57,829 वोट मिले। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में वह 3,36,000 वोट से जीते थे। उन्होंने इस बार अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी की कुर्सी की चाबी किसके पास है? नीतीश, नायडू या कोई और ?
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2019 में बीजेपी प्रत्याशी ने 59.64 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे, जबकि इस बार उन्हें 59.69 प्रतिशत वोट मिले। उनके वोट प्रतिशत में 0.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक दूसरी बार लगाई है। वर्ष 1996 से 2024 तक हुए आठ लोकसभा चुनाव में से सिर्फ एक बार ही बीजेपी ने इस सीट पर चुनाव हारी है। 1996, 1998, 1999 और 2004 में अशोक प्रधान ने यहां से लगातार जीत दर्ज किए थे। उस समय इस सीट का नाम खुर्जा लोकसभा सीट था।
साल 2008 में नए परिसीमन के बाद बनी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पहला लोकसभा चुनाव 2009 में हुआ था। 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा ने जीत हासिल कर बीजेपी के विजय रथ को रोका था। बसपा के प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र नागर ने इस सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि, अब सुरेंद्र नागर भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं और वह पार्टी के राज्यसभा सांसद होने के साथ ही संगठन में राष्ट्रीय सचिव हैं। इसके बाद से साल 2014, 2019 और 2024 में डॉ. महेश शर्मा ने भाजपा के सिंबल पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।
1998 में भी हुई थी प्रदेश की सबसे बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले साल 1998 में भी बीजेपी ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि, उस दौरान इस लोकसभा सीट का नाम खुर्जा था। तब बीजेपी के प्रत्याशी अशोक प्रधान ने दो लाख 29 हजार से अधिक वोट के अंतर से यहां से चुनाव जीता था। यह जीत प्रदेश की सबसे बड़ी जीत थी।
ये भी पढ़ेंः नीतीश जी सबके हैं..क्या इस नारे ने उड़ाई BJP की नींद?
जीत के बाद मंदिर पहुंचे डॉ. शर्मा
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने एतिहासिक जीत हासिल करने के बाद नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर भगवान के समक्ष मत्था टेका। उन्होंने बेटे कार्तिक और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां मंदिर के बाहर खुशी से कार्यकर्ताओं ने उन पर खूब फूल बरसाए। कार्यकर्ताओं ने उनको जीत की बधाई दी। आपको बता दें कि डॉ. महेश शर्मा ने नामांकन करने से पहले भी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। वह हर शुभ कार्य से पहले परिवार के लोगों के साथ मंदिर में पूजा करते हैं।
परिणाम स्वीकार- महेंद्र नागर
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर ने कहा कि वह इस जनादेश को स्वीकार कर उन्हें वोट करने वाले सभी मतदाताओं का को धन्यवाद देते हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद भी वह मैदान में रहेंगे और उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।
हार के कारणों की करूंगा समीक्षा-राजेंद्र सोलंकी
लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर वह अपनी पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों से भी पूरे चुनाव पर रिपोर्ट ली जाएगी। हार के कारणों पर विस्तृत रूप से मंथन करने के बाद आगे की रणनीति तय होगी।