Supertech: दिल्ली के इस अपार्टमेंट के निवासियों के लिए जरूरी खबर है।
Supertech News: दिल्ली का ये अपार्टमेंट सुपरटेक ट्विन टावर की तरह गिराया जाएगा। बता दें कि अपार्टमेंट के निवासियों को अपने फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिए है। DDA ने नोटिस में कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने फ्लैट खाली कर दें। फ्लैट को खाली करने का टाइम 23 मार्च दिया था लेकिन वह बीत चुका है। DDA ने सभी की सुरक्षा चिंताओं के कारण 336 फ्लैट वाले आवासीय परिसर को खतरनाक इमारत के रूप में पहचान किया था। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि डीडीए ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट (Signature View Apartment) को खाली करने का नोटिस जारी किया है। फ्लैट को खाली करने का टाइम 23 मार्च दिया था लेकिन वह बीत चुका है। इसको गिराने के लिए ई-टेंडर 17 मार्च को जारी किया गया था। इसके तुरंत बाद प्राधिकरण (Authority) ने निवासियों को खाली करने के लिए SOP जारी की। DDA ने 15 अप्रैल के नोटिस में कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आदेश दिया था कि सभी निवासी 23 दिसंबर, 2024 और 23 मार्च, 2025 के बीच अपने फ्लैट खाली कर दें। DDA का कहना है कि फ्लैट खाली करने का यह समय अब खत्म हो गया है।
DDA ने अपने नोटिस में लोगों से अपनी सुरक्षा (Security) के लिए जल्द से जल्द फ्लैट (Flat) खाली कर देने को कहा है। लोगों से इमारत को गिराने और फिर से निर्माण के लिए टाइम देने की अपील की गई है। और RWA को टाइम पर खाली कराने के लिए सभी निवासियों के साथ समन्वय करने को कहा है। DDA ने कहा है कि इमारत का फिर से निर्माण और सुविधा शुल्क का दावा करने की प्रोसेस के बारे में आगे की सूचना दी जाएगी।
111 लोग पहले ही अपने खाली कर चुके हैं फ्लैट
DDA ने यह भी कहा कि वह किराये के रूप में आर्थिक सहायता देने के लिए कोर्ट के निर्देश का पालन करेगी। लेकिन DDA फैसले के कुछ पहलुओं पर अपील करने की योजना बना रहा है। वहीं RWA के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राकेश ने कहा कि 111 निवासी पहले ही अपने फ्लैट खाली कर चुके हैं लेकिन उनसे जो वादा किया गया था वह पूरा नहीं किया गया है। इन लोगों को किराया मुआवजा नहीं मिला है।

