Noida के इस बिल्डर ने 1400 फ्लैट ख़रीदारों की नींद उड़ा दी!

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के एक बिल्डर ने 1400 फ्लैट बायर्सों की नींद उड़ा दी है। आपको बता दें कि M3M बिल्डर्स (M3M Builders) के 2 कामर्शियल प्रोजेक्टों का आवंटन उत्तर प्रदेश सरकार से कैसिंल होने के बाद अब 1400 बायर्स का पैसा बिल्डर के प्रोजेक्ट में फंस गया है। फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) को अपने पैसा डूबने का डर सता रहा है। अब अथॉरिटी और बिल्डर को फिर से सरकार से उम्मीद है कि दोनों प्रोजेक्ट को सरकार से बलाली मिल जाएगी। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने भी सरकार को एक रिपोर्ट इस बारे में भेजी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida के बोटैनिकल गार्डन गार्डन मेट्रो स्टेशन से हैरान करने वाली ख़बर

Pic Social Media

10 मई को हुआ था निरस्त आवंटन

प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने M3M बिल्डर्स के 2 प्रोजेक्टों के आवंटन 10 मई को कैसिल कर दिया था। दोनो फ्लाटों का आवंटन 1 हजार करोड़ में हुआ था। निरस्तीकरण का लेटर CEO नोएडा अथॉरिटी को भेजा गया था। सेक्टर 94 में लैविश बिल्डमार्ट प्राइवेट लिमिटेड और सेक्टर 72 स्काई लाइन प्रॉपकन प्राइवेट लिमिटेड का आवंटन भी कैसिल किया गया था। बिल्डर पर आरोप लगा है कि उसने महज 5 लाख ज्यादा की बोली लगाकर आवंटन हासिल किया था। इसलिए दोनों प्रोजेक्ट को कैसिंल कर दिया गया था। अब नोएडा अथॉरिटी ने एक रिपोर्ट सरकार को भेजी है।

ये भी पढ़ेंः Gaur City वालों..वक्त है जाग जाओ..आपकी ज़मीन कोई कब्जा रहा है!

बायर्स, अथॉरिटी और बिल्डर को सरकार के फैसले का इंतजार

इसको लेकर बिल्डर का कहना है दोनों प्रोजेक्ट में लगभग 1400 बायर्स निवेश कर चुके है और काम भी शुरू हो गया है। बिल्डर ने नोएडा अथॉरिटी को तर्क दिया है कि उसने किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है और अथॉरिटी की सारी शर्तों का पालन करने के बाद ही रेरा नंबर मिला और दोनों प्रोजेक्ट को बेचना शुरू किया। अब नोएडा अथॉरिटी ने बायर्स के निवेश को देखते हुए सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है। अब बायर्स, अथॉरिटी और बिल्डर तीनों को सरकार के फैसले का इंतज़ार है।