UP के ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये शहर..निवेश का बेहतर मौक़ा

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा हरियाणा
Spread the love

Green Highway: अगर आप भी नोएडा के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के आस पास निवेश करना चाहते हैं तो खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा (Nodia) में ज़ेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आस पास निवेश करने का बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले स्थित जेवर में बनाए जा रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को एनसीआर (NCR) के बाकी इलाकों से भी कनेक्टविटी देने की तैयारी जोरों पर चल रही है।
ये भी पढ़ेंः Greter Noida West से नोएडा फ़र्राटा भरेगी गाड़ी.. सड़क होगी जाम फ्री

Pic Social Media

इसी क्रम में फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से कनेक्ट करने के लिए ग्रीन हाईवे (Green Highway) का निर्माण किया जा रहा है। जिसका काम बल्लभगढ़ से शुरू भी हो चुका है। एक खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने इसके लिए 50 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिए हैं।

बता दें कि फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर 65 से नोएडा एयरपोर्ट तक ग्रीन हाईवे (Green Highway) बनना है। जो 6 लेन का होगा। सेक्टर 65 में पिलर बनाने के लिए पाइलिंग का काम चल रहा है। इसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड, केजीपी और यूपी में यमुना में एक्सप्रेसवे होता हुआ एयरपोर्ट तक जाना है। यह हाईवे 12 गावों के बीच से निकलेगा।

इसके साथ ही यह सेक्टर 117, 118, 122, 123 से होकर निकलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम कंप्लीट कर लिया गया है। इसके निर्माण के लिए टेंडर एक साल पहले ही जारी हो गया था, हालांकि, अभी इसका काम धीमा चल रहा है।

जारी हो गया है फंड

आपको बता दें कि इस हाईवे के लिए यूपी की योगी सरकार ने 50 करोड़ रुपये का फंड जारी कर दी है। अब उम्मीद है कि इसका काम तेजी से होगा। एक खबर के मुताबिक, इसमें एलिवेटेड हिस्सा भी होगा जिसके लिए गर्डर व स्लैब की प्रीकास्टिंग का काम चल रहा है।

आपको बात दें कि इस हाईवे का हरियाणा में करीब 8 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा। इसके दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाएगी। यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से अनुमति मिलते ही एलिवेटेड रोड का भी काम गति पकड़ लेगा।

जानिए कितना लंबा होगा हाईवे

यह पूरा ग्रीन हाईवे की लंबाई 31 किलोमीटर होगी। इसमें केवल 7 किलोमीटर का हिस्सा यूपी की सीमा में बाकी 24 किलोमीटर का हरियाणा राज्य में होगा। 24 में से 8 किलोमीटर की रोड एलिवेडेट होगी। NHAI के DGM एसके बंसल ने कहा है कि आगामी दिनों में काम को और गति दी जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट के बारे में

जेवर में बन रहे इस एयरपोर्ट का नाम फिलहला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) रखा गया है। इसका उद्घाटन 2024 के अंत में होना था लेकिन इसका काम तेजी से चल रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि मार्च 2024 में इसका उद्घाटन हो सकता है। यह एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकल्प के रूप में भी काम करेगा।
एयरपोर्ट की लागत करीब 30,000 करोड़ रुपये है। इस पर 4 टर्मिनल और 6 रनवे बनाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट का कुल एरिया 1334 हेक्टेयर है। इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा किया जा रहा है। यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।