Warm Places In India During Winter: सर्दियों का मौसम नजदीक है ऐसे में आप उन जगहों पर जाना चाहते हैं जहां सर्दी के मौसम में गर्मी बनी रहे और लोगों की भीड़ भाड़ भी हो तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में डिटेल में बताएंगे।वहीं आप अगर दिल्ली ,हरियाणा, यूपी, हिमाचल प्रदेश जैसी जगहों पर रहते हैं तो ये आपके लिए किसी शानदार अवसर से कम नहीं होगा। आप इन जगहों पर घूमने के साथ साथ मेले का भी लुफ्त उठा सकते हैं और ये प्लेसेज ज्यादा कॉस्टली भी नहीं है।
यदि आप साउथ इंडिया जाना चाहते हैं तो अपने जीवन में एकबार केरल के कोवलम का दौरा जरूर करें। क्योंकि ये जनवरी में यात्रा करने की सबसे बेहतरीन और गर्म जगह में से एक है। यहां पर दूर दूर से पर्यटक आते हैं। आपको यहां पर एक साथ कई सारे वाटर स्पॉट्स भी देखने को मिलेंगे। यहां के मसाले भी बहुत ही ज्यादा फेमस है। जिन्हें आप घर के लिए भी लेकर के जा सकते हैं।
pic: social media
कर्नाटक का कुर्ग भी घूमने की एक बहुत अच्छी जगह है। आपको शायद ही पता हो पर इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। नवंबर महीने से लेकर के फरवरी तक यहां का तापमान अन्य जगहों के मुकाबले काफी गर्म रहता है। यहां पर आपको चाय के बघान, हरी भरी वादियां और कॉफी के पेड़ भी देखने को मिलेंगे
pic: social media
गुजरात का कच्छ- यदि जनवरी में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार गुजरात के कच्छ जरूर जाएं। इस जगह पर कई महीनों तक उत्सव चलता है और पूरी दुनिया भर से सैलानी घूमने के लिए आते हैं। नवंबर से लेकर के फरवरी तक यहां टूरिस्ट सीजन चलता है। कड़ाके की ठंड वाले दिसंबर के कच्छ के रण का तापमान 27 से लेकर के 30 डिग्री तक रहता है।
यह भी पढ़ें: दिसंबर में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे..तारीख़ नोट कर लीजिए
pic: social media
गोवा भी घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि यहां का भी तापमान गर्म रहता है अन्य प्रदेशों के मुकाबले। आप यहां पर आकर लहरों का लुत्फ उठा सकते हैं। और मनपसंद भोजन भी एंजॉय कर सकते हैं।
pic: social media