Vastu Tips: सनातन धर्म के शास्त्रों में आमतौर पर दान को बहुत शुभ माना गया है. यहाँ तक कि ज्योतिष शास्त्रों में भी नाराज और क्रोधित हुए ग्रहों को संतुष्ट करने के लिए दान करने कि सलाह दी जाती है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें दान करना बिल्कुल माना है. गलती से भी अगर आप इन चीजों को दान कर देते हैं तो धन की कमी हो सकती है और माँ लक्ष्मी क्रोधित हो सकती हैं.
भूलकर भी न करें ये गलतियां
सनातन धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है. इसी कारण झाड़ू में यदि गलती से पैर लग जाता है तो क्षमा तुरंत ही मांग लेनी चाहिए. वहीं, इसके साथ ही झाड़ू को किसी ऐसे जगह पर छिपा कर रखना चाहिए जिससे झाड़ू पर किसी और की नजर न पड़े. वहीं, अपनी झाड़ू भूलकर भी किसी और को दान नहीं करनी चाहिए न देनी चाहिए क्योकि ऐसा करने से लक्ष्मी माँ क्रोधित हो सकती हैं.
अपने बालों को संवारना और उनकी देख-रेख करना अच्छी बात होती है. लेकिन बालों को संवारने के लिए हमेशा अपनी ही कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए किसी और के कंघी का नहीं. बालों से सम्बंधित चीजों को कभी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए नहीं तो इसका भाग्य पर विपरीत पड़ता है.
ध्यान में रखें कि शाम के समय दूध और दही का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए, क्योकि ये अशुभ होता है. दूध और दही दोनों ही चीजें सफ़ेद रंग के होते हैं जो चंद्र गृह से सम्बंधित होते हैं. दूध को देवी लक्ष्मी जी से भी जोड़कर देखा जाता है. इसलिए सूर्यास्त के बाद इन चीजों के दान करने के प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है और वे खराब होने लगती है.