नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Mirzapur, Antilia: मुकेश अंबानी का महल एंटीलिया (Antilia) न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों के लग्जरी घरों में से एक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भी एक और एंटीलिया बनकर तैयार हो गया है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने दी बड़ी ख़शुख़बरी: AC कोच का टिकट 25% सस्ता
ये भी पढ़ें: Cocacola के शौकीनों के लिए बड़ी और बुरी ख़बर
दरअसल, ये बिल्ड़िंग तब चर्चा में आइ जब एसडीएम ने इसे सील कर दिया। मिर्जापुर ने एंटीलिया जैसा मकान बनाने वाले व्यक्ति का नाम सियाराम पटेल है और उसे राजा-महाराजाओं जैसा रहने का शौक है। आपको बता देंकि सियाराम ने कुल 4 शादियां की है और उन्हीं के लिए 14 मंजिला महल जैसा बिल्डिंग को तैयार किया है।
दवाई का कारोबारी है सियाराम
सियाराम मिर्जापुर के श्रुतिहार में दवाइयों का कारोबार करते हैं। लेकिन इनके पास पुश्तैनी मकान और प्रॉपर्टी भी है। सियाराम की तीसरी शादी से हुई बेटी ने एसडीएम से शिकायत कर दी जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मकान को सील कर दिया।
मिर्जापुर के एंटीलिया को जानिए
13 मंजिल का बना है मकान
पिलर के बगैर ही खड़ी है बिल्डिंग
पूरी तरह से जर्जर हो रही है बिल्डिंग
बारिश के मौसम में बिल्डिंग गिर जाने का खतरा
चार शादियां कर चुके हैं सियाराम
चार शादियों से 6 बच्चे हैं
दूसरी पत्नी मकान को करा चुकी है कुर्क
राजाओं जैसे शौक रखते हैं सियाराम पटेल
गांव के लोगों की मानें तो सियाराम पटेल को राजाओं के जैसे जीने का शौक है। इस कारण उसने चार शादियां की है और उसके 14 मंजिल की बिल्डिंग का निर्माण करवाया है। गांव वालों का कहना है कि आंधी तूफान के दौरान सबको डर लगता है कि ये मकान गिर गया तो एक साथ आधा गांव साफ हो जाएगा। वहीं इस ओर सियाराम ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।