कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से विश्वकप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो गया है। भारत के मेजबानी में हो रहे विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस ख़बर में हम आपको बताएंगे विश्वकप खेल रहे उन गेंदबाजों के बारे में जो 2023 में भी अपनी गेंदबाजी से अपनी अपनी टीम को विश्वकप दिलाने का कोशिश करेंगे।
ये भी पढे़ंः Worldcup 2023: एक गलती..और हार गया विश्व विजेता
ये भी पढ़ेंः Worldcup 2023: शुभमन गिल को डेंगू..कौन लेगा उसकी जगह?
विश्वकप में सबसे अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने लिया है। ग्लेन मैक्ग्राथ ने 1996 से 2007 के बीच में 3 4विश्वकप खेले है जिसमे उन्होंने ने 39 मैच में 71 विकेट लिए है जबकि उनके बाद श्रीलंका एम. मुरलीधरन ने 39 मैच में 68 विकेट लिए है। लेकिन हम बात करेंगे उन गेंदबाज के बारे में जो इस साल भी अपने गेंदबाजी से मैदान पर जलवा दिखाते नज़र आएंगे।
विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सूची में पहले नंबर पर हैं। मिचेल स्टार्क ने 2015 और 2019 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए सिर्फ 2 ही विश्वकप के 18 मैच में 49 विकेट लिए हैं और अब उनसे ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद में है।
दूसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट। 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेलने वाले बोल्ट ने 19 मैच में 39 विकेट लिए है। बोल्ट की बेहतरीन गेंदबाजी का ही कमाल है कि न्यूज़ीलैंड पिछला दोनों विश्वकप का फाइनल खेलने में कामयाब हुआ लेकिन न्यूज़ीलैंड के फैन यही उम्मीद लगाए बैठे है कि बोल्ट देश को पहली बार ट्रॉफी दिलाने में इसबार कामयाब हो जायें।
तीसरे नंबर पर भी न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी हैं और उन्होंने ने पहली बार 2011 का विश्वकप खेला था जो भारत,श्रीलंका पाकिस्तान और बांग्लादेश के मेजबानी में हुआ था। तबसे उन्होंने ने 3 विश्वकप के 18 मैच में कुल 34 विकेट लिए है। साउदी भारत मे खेले गए अपने अनुभव से टीम को जरूर फायदा दिलाने की कोशिश करेंगे।
चौथे नंबर पर है बांग्लादेश के कप्तान और विश्वकप के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी में से एक शाकिब अल हसन। शाकिब का ये 5वां विश्वकप है और उन्होंने ने 29 मैच में कुल 34 विकेट लिए है।
पांचवें गेंदबाज है भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्होंने ने 2015 में अपना पहला विश्वकप खेला था और शमी ने 2015 और 2019 के विश्वकप के 11 मैच 31 विकेट लिए है और टीम इंडिया उनके अनुभव का पूरा प्रयोग इस विश्वकप में करना चाहेगी।