नोएडा की ये 4 कॉफी प्लेसेस..जो कॉफ़ी की वैरायटी के लिये है फ़ेमस

Life Style Trending नोएडा
Spread the love

दिल्ली एनसीआर के आस पास रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि शाम के समय या वीकेंड्स में लोग ऑफिस से आने के बाद सोचते हैं की वे अपने खाली समय को किसी कैफे में बताएं। क्योंकि पूरे दिन की थकावट के बाद और माइंड को फ्रेश करने के लिए अकसर यही जगहें ऐसी होती हैं,जहां जाना लोग पसंद करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको दिल्ली एनसीआर के कुछ फेवरेट कैफे के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आप घूम सकते हैं और फ्रेश फील कर सकते हैं।

थर्ड वेव कॉफी

यदि आपको कॉफी पीना बहुत पसंद है तो आपको भी इस बात का आइडिया होगा कि हर सिप में काफी का फ्लेवर कितना बेहतरीन लगता है। कॉफी को पसंद करते हैं तो Noida के DLF माल में थर्ड वेव कॉफी की ब्रांच है। अगर आपने एक्सप्लोर नहीं किया है तो एक बार जरूर करें।
यहां पर आपको कई फ्लेवर्स की काफी मिल जाएगी। वहीं, मिलीमल डिजाइन और स्लीक फर्नीचर कैफे को एलिगेंस प्रोवाइड करता है।

pic: social media

डी गेंट कैफे

इस कैफे के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। लेकिन आप यहां एक बार आएंगे तो बार बार आने की इच्छा आपको जरूर होगी। यहां का मेनू सबसे अलग है और यहां पर स्ट्रॉन्ग एक्सप्रेसो के साथ साथ क्रीमी लाटे तक का मजा ले सकते हैं। इस कैफे का एम्बिएंस भी काफी सुंदर है।

pic: social media

स्पैरोज एट होम कैफे

नोएडा के हाजीपुर में स्थित ये कैफे अपनी ताजी पिसी हुई और कॉफी के लिए जाना जाता है। यहां आपको क्लासिक काफी एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। यहां के फूड आइटम्स भी पॉकेट फ्रेंडली हैं और अच्छे से कोजी स्टाइल में तैयार किए गए हैं। आप कॉफी पीते हुए यहां में स्नैक्स ट्राई कर सकते हैं और एंबियंस का मजा ले सकते हैं।

pic: social media

हेवेन इंटरनेशनल कॉफी हाउस

इस कैफे में घुसते ही ताजा पीसी की भीनी भीनी खुशबू आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। वहीं, यहां का एम्बिएंस भी आपको बहुत अच्छा लगेगा। एक बार विजिट करेंगे तो आपको हर वीकेंड यहां आने का मन करेगा। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो एक बार यहां पर जरूर विजिट करें।

pic: social media