Delhi-Gurugram New Project News: दिल्ली-गुड़गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे से भी बेहतरीन प्रोजेक्ट (Project) शुरू होने जा रहा है। इन शहरों से चारों तरफ जाना न केवल आसान होगा बल्कि यह दूरी भी 30 मिनटों में पूरी होगी। दिल्ली में हाई स्पीड रैपिड रेल (Rapid Rail) ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए फंड जारी कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः लालकुआँ के रास्ते Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वालों के लिए गुड न्यूज़
दिल्ली-गुड़गांव (Delhi-Gurgaon) आने वाले दिनों में और चमकने वाले हैं। वजह है यहां से हर दिशा में यात्रा करना बेहद आसान होने वाला है। इन दोनों शहरों से कई राज्यों में कनेक्टिविटी इतनी बेहतर होने जा रही है कि यहां रहने वाले मिनटों में किसी भी शहर तक पहुंच सकेंगे। दिल्ली-गुरुग्राम के लिए माइलस्टोन बनने जा रहे द्वारका एक्सप्रेसवे से भी बेहतर प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने जा रहा है।
180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ये ट्रेनें
दिल्ली सरकार ने दिल्ली 2 बड़े रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर (Rapid Rail Transit System Corridor) के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जल्द ही ये दोनों कॉरिडोर बनने शुरू हो जाएंगे और इन पर हाईस्पीड रैपिड रेल दौड़ेंगी। करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ये ट्रेनें आपको 100 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों में करीब 30 मिनटों में पहुंचाएंगी।
2 बड़े रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का निर्माण
आपको बता दें कि इनिशियल इंस्टॉलमेंट (Initial Installment) के रूप में दी गई इस फंडिंग से 2 कॉरिडोर बनेंगे। पहला कॉरिडोर सौ करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-गुरुग्राम-शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ लाइन पर बनेगा। जबकि दूसरे कॉरिडोर का काम पचास करोड़ रुपये से दिल्ली-पानीपत लाइन पर बनाना शुरू किया जाएगा। इससे दिल्ली और गुरुग्राम ही नहीं बल्कि राजस्थान और हरियाणा के 4 उभरते बड़े शहरों शाहजहांपुर, नीमराना, बहरोड़ और पानीपत के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
गुरुग्राम में इस जगह बनेगा हॉटस्पॉट
दिल्ली (Delhi) की इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा गुरुग्राम को होने जा रहा है। इसकी वजह है बहरोड़ तक जाने वाला रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर, द्वारका एक्सप्रेसवे की वजह से पहले ही गुड़गांव रियल एस्टेट के हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। रैपिड रेल की कनेक्टिविटी की वजह से इसमें निवेश की संभावना और तेज होने जा रही है।
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर एंड चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल (Pradeep Agarwal) ने कहा है कि रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) में 2 महत्वपूर्ण कॉरिडोर के निर्माण से गुरुग्राम के कई इलाकों को बड़ा फायदा होने जा रहा है। यह कॉरिडोर एयरोसिटी दिल्ली से गुरुग्राम के साइबर सिटी होते हुए राजीव चौक, खेड़की दौला और मानेसर तक फैला आरआरटीएस मार्ग, सेक्टर-37 डी के आसपास सहित एनएच-48 के दोनों किनारों पर परिवहन की जरूरतों को पूरा करेगा।
एनसीआरटीसी (NCRTC) द्वारा फेजों में किया जाने वाला दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी आरआरटीएस प्रोजेक्ट एनसीआर में अर्बन कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, जिसके सेंटर में गुरुग्राम है। एक महत्वपूर्ण पाइवोटल प्लेयर के रूप में स्थापित गुरुग्राम एक मजबूत बिजनेस और रेसिडेंशियल हब के रूप में खड़ा हो जाएगा।
गुरुग्राम और उभरते कॉरिडोर में ग्रेड-ए ऑफिस की मांग
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन त्रेहान (Aman Trehan) ने कहा है कि प्रस्तावित दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी आरआरटीएस कॉरिडोर से शहर के बुनियादी ढांचे में और वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे अधिक निवेश और बिजनेस के अवसर बढ़ेंगे। गुरुग्राम और उभरते कॉरिडोर में ग्रेड-ए ऑफिस की मांग हर तिमाही बढ़ रही है, साथ ही लीजिंग गतिविधि भी बढ़ रही हैं। आगामी कॉरिडोर से यात्रियों के लिए पहुंच में सुधार होने और पूरे एनसीआर में रियल एस्टेट विकास के लिए नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।