Punjab

Punjab के इन इलाकों में कल रहेगा पावर कट, समय रहते निपटा लें जरूरी काम

पंजाब
Spread the love

बिजली विभाग ने नागरिकों से की सहयोग की अपील

Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर जिले (Firozpur District) के जलालाबाद क्षेत्र में 18 मई को बिजली आपूर्ति (Power Supply) बाधित रहेगी। बता दें कि यह पावर कट (Power Cut) रखरखाव कार्यों के चलते किया जाएगा। बिजली विभाग के मुताबिक, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। विभाग (Department) ने लोगों से अपील की है कि वे समय रहते अपने जरूरी कार्य पूरे कर लें जिससे असुविधा से बचा जा सके। जानिए किन इलाकों में पावर कट रहेगा।

Pic Social Media

इन इलाकों में रहेगा पावर कट

आलमके

टिवाना रोड

घग्गा बाजार

सुखेरा

घुरी

कालूवाला

घांगा

फाजिल्का रोड फीडर क्षेत्र

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का ग्रामीण विकास पर फोकस, नाभा में 111 किमी लिंक सड़कों का होगा निर्माण

PSPCL की हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

PSPCL ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय के दौरान सहयोग करें और मुरम्मत कार्य में बाधा न डालें। किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए उपभोक्ता नजदीकी सब-स्टेशन या PSPCL की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।