Weather Forecast News: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने का अनुमान है। दक्षिण भारत में भी बारिश होने वाली है। पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर-पूर्वी हवाओं के असर के चलते तटीय इलाकों (Coastal Areas) में बारिश होने की संभावना है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः शीतलहर से बचके! इन राज्यों में भारी बारिश के साथ होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक नए साल (New Year) के साथ ही मौसम भी करवट लेने वाला है। वहीं 1 जनवरी 2024 को राजधानी दिल्ली समेत अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (Weather Department) ने दिल्ली और उत्तर-पश्चिम में 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बरसात की संभावना जताई है।
नए साल पर बरसात होने की संभावना
आईएमडी (IMD) ने बताया है कि 29 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के संपर्क में आने वाला है। इसका सीधा असर उत्तर-पश्चिम भारत पर पड़ेगा। ऐसे में ठंड और कोहरे की मार के बीच नए साल पर बरसात का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन इस दौरान हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है।
1 जनवरी को दक्षिण भारत में भी बारिश होने वाली है। आईएमडी की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर-पूर्वी हवाओं के असर के चलते तटीय इलाकों में 30 दिसंबर से 1 जनवरी को बारिश हो सकती है। नए साल पर मौसम खराब हो सकता है। बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है।
इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार
फिलहाल दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) मौजूद है। यही नहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र पश्चिमी बांग्लादेश और उसके आस-पास निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पहाड़ी इलाकों पर मौजूद है। नए साल तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। उत्तराखंड में भी हल्की बारिश (Rain) और बर्फबारी की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा
वहीं एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 29 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बदल जाएगा। तापमान में फौरी तौर पर थोड़ी बढ़ोतरी देखी जाएगी। साथ ही 30 दिसंबर से 02 जनवरी 2024 के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर पर भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। इसकी वजह से आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। और तापमान में भी कमी नहीं आएगी।
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में तापमान भी 7 डिग्री से 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार 4 से 8 किलोमीटर रह सकती है। यही नहीं दिल्ली में मंगलवार से शनिवार तक सुबह के समय हल्की धुंध देखी जा सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 26-29 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
ठंड का प्रकोप पहले से कहीं ज्यादा
नए साल पर भी हल्की बारिश और बर्फबारी (Snowfall) का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान पर्यटक बर्फबारी का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं उत्तर भारत के बाकी इलाकों में भी कोहरा देखने को मिलेगा। साथ ही ठंड का प्रकोप पहले से कहीं ज्यादा बढ़ सकता है।