Noida News: मार्च का महीना अभी बीता नहीं है लेकिन गर्मी लोगों को सताने लगी है। गर्मी के आते ही नोएडा के लोगों को समस्या आ जाती है, बिजली गुल की। नोएडा के लोगों को एक तरफ भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है तो वहीं दूसरी तरफ बार बार पॉवर कट (Power Cut) की। आपको बता दें कि गुरुवार को विद्युत निगम (Electricity Corporation) की तरफ से मेट्रो अपार्टमेंट सेक्टर-71 में सुबह सवा 10 बजे बिजली काट दी गई, वहीं इसकी सूचना भी नहीं दी गई थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: बिसरख स्वास्थ्य केंद्र को लेकर सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा
सोसायटी निवासियों की ओर से पूछने पर बताया गया कि पैनल बाक्स बदलने के लिए ढ़ाई बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। इसी तरह होली से एक दिन पहले सांई अपार्टमेंट (Sai Apartment) में भी नौ घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। यही स्थिति दूसरे क्षेत्रों में भी देखने को मिलने लगी है। गर्मियों की तैयारी को लेकर होने वाले मरम्मत कार्य समय रहते ही संपन्न हो जाने चाहिए थे।
लेकिन गर्मी आने के बाद विद्युत निगम (Electricity Corporation) को मरम्मत की याद आती है। बीते कुछ दिनों से विद्युत निगम की तरफ से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाता है। इसके लिए निगम की तरफ से घंटों बिजली कटौती की जाती है, लेकिन उपभोक्ताओं को इसकी सूचना भी नहीं दी जाती है। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छह से आठ घंटे तक बिजली कटौती हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बिसरख की इस पॉश सोसायटी में बवाल क्यों मचा है?
गर्मी शुरू होते ही नोएडा में बिजली सप्लाई पूरी तरह गड़बड़ा जाती है। मांग के अनुरूप सप्लाई होने के बावजूद जर्जर ढांचे के चलते ट्रिपिंग और कटौती की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद विद्युत निगम समय से पूर्व तैयार करने में नाकाम है। जब बिजली की मांग बढ़ने लगी है। धीरे-धीरे एसी चलने शुरू हो गए। तब विद्युत निगम पैनल, बाक्स जर्जर तार, ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे हैं।
राजीव मोहन, मुख्य अभियंता विद्युत निगम ने कहा कि गर्मियों से पूर्व जरूरी मरम्मत कार्यों की अंतिम तिथि 31 मार्च है। जहां पर काम रह गया है। वहां पर उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना देकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। काम चरण वार हुआ है। ऐसे में कुछ स्थानों पर 31 मार्च तक काम चलेगा।