Puri Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह पुरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया।
Puri Rath Yatra Stampede: भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा (Rath Yatra) के दौरान रविवार सुबह पुरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। श्रीगुंडिचा मंदिर (Srigundicha Temple) के सामने दर्शन के दौरान हुई भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए पुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुबह दर्शन के दौरान मची अफरा-तफरी
आपको बता दें कि घटना रविवार तड़के करीब 4:30 बजे की है, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ के दर्शन के लिए श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने एकत्रित हुए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई और इसी दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुर्दा जिले की दो महिलाओं प्रभाती दास और बसंती साहू, तथा 70 वर्षीय प्रेमाकांत महांती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों श्रद्धालु अचानक भीड़ में गिर पड़े और भारी भीड़ के दबाव में उनकी जान चली गई।

ये भी पढ़ेंः Shefali Jariwala: “कांटा लगा..गर्ल शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत, बॉलीवुड में शोक
भीड़ नियंत्रण पर उठे सवाल
घटना के बाद भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। हर साल इस धार्मिक आयोजन में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में प्रशासन की तैयारियों को लेकर आलोचना हो रही है। घायल श्रद्धालुओं को तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
रथ यात्रा का ऐतिहासिक महत्व
पुरी की रथ यात्रा (Rath Yatra) भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में गिनी जाती है। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथों पर विराजमान कर श्रीमंदिर से श्रीगुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाता है, जहां वे कुछ दिनों तक विश्राम करते हैं। इसी पावन यात्रा के दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सामने आया।
ये भी पढ़ेंः Indigo Offer: सिर्फ 1499 रुपए में इंडिगो में करें सफर, बुकिंग की आखिरी तारीख़ जानिए
प्रशासन की सतर्कता अब बढ़ी
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। आगे की यात्रा को सुरक्षित और नियंत्रित ढंग से संचालित करने के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम किए जा रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

