CM Mohan Yadav

MP ब्यूरोक्रेसी में हो सकते हैं बड़े बदलाव..पहले अमित शाह फिर PM से मिलने के बाद CM मोहन यादव के संकेत

चुनाव 2024 मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

Madhya Pradesh News: आज 22 जून दिन शनिवार है। आज मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी हासिल करेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में एमपी की 29 की 29 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात किए। सीएम मोहन यादव ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)से भी मुलाकात किए। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिले हैं। सीएम मोहन यादव की यह दोनों मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात में एमपी में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई है। वहीं, उनके लौटने के बाद प्रदेश में प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव की चर्चा है।

ये भी पढ़ेंः UP के CM योगी आदित्यनाथ की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा..सुरक्षा दस्ते में ये भी होगा शामिल

Pic Social Media

पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) और लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत प्राप्त हुई है। चुनाव समाप्त हो गए हैं और अब जनता से किए वादे को पूरा करने का समय आ गया है। इसके साथ ही जुलाई में मध्य प्रदेश का बजट भी पेश किया जाना है। ऐसे में सरकार कुछ अहम फैसले लेने वाली है। चर्चा है कि इन्हीं चीजों पर चर्चा के लिए सीएम दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों के बीच मुलाकात के दौरान टेबल पर कई फाइल रखी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी के साथ भी वह काफी अहम मुद्दों पर चर्चा करते दिखे हैं।

ये भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर CM सैनी करेंगे 18 गांवों में योग-व्यायामशालाओं का उद्घाटन

ब्यूरोक्रेसी में भी हो सकता है बदलाव

खबर यह भी सामने आ रही है कि दिल्ली से वापस आने के बाद सीएम मोहन यादव ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। यह बदलाव टॉप टू बॉटम होगा। सभी जगहों से फीडबैक भी लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव अपनी टीम को और मजबूत कर रहे हैं। लगातार उनकी टीम में बड़े अफसरों की एंट्री हो रही है। सारे अफसर सीएमओ में काम करेंगे।

चुनावी वादे को पूरा करने की तैयारी

मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी का साथ दी है। ऐसे में पार्टी पर प्रेशर भी है जनता से किए वादे को पूरा करने का। उसके लिए भी सरकार एक प्लान तैयार कर रही है। संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इन मुद्दों पर भी चर्चा हुई होगी। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की गारटियां भी हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव और हरदीप पूरी से मुलाकात की है।