T20 World Cup: जून में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने आवेदन निकालकर खलबली मचा दी है। बीसीसीआई ने अपनी सेलेक्शन कमेटी में बदलाव का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने आवेदन भी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ेंः टी20 में विराट को पछाड़ बाबर बने बादशाह,तोड़ दिया कोहली का महारिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मुख्य चयन समिति में बदलाव देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मांगे हैं। अजीत अगर के नेतृत्व वाली चयन समिति में कुल पांच सदस्य हैं। फिलहाल एक भी जगह खाली नहीं है। वहीं, किसी भी सदस्य का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में माना दा रहा है कि मौजूदा चयन समिति में से किसी को एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इस पद के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने जो आवेदन निकाला है उसके अनुसार इसमें आवेदनकर्ता के पास कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे व 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी ने कम से कम 5 साल पहले रिटायरमेंट लिया हो। साथ ही पिछले सालों में वह बीसीसीआई के लिए पांच साल तक किसी पोस्ट पर नहीं रहा हो। 25 जनवरी तक आवेदन भरे जा सकते हैं।
बीसीसीआई की मौजूदा सेलेक्शन कमेटी में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) चीफ सेलेक्टर हैं। वहीं उनकी टीम में इनके अलावा सेंट्रल जोन से शिवसुंदर दास, ईस्ट जोन से सुब्रत बनर्जी, वेस्ट जोन से सलिल अंकोला और साउथ जोन से श्रीधरन शरत हैं। साथ ही अजीत अगर जो चीफ सेलेक्टर हैं वो भी वेस्ट जोन से हैं। यानी इन पांच की टीम में एक भी सदस्य नॉर्थ जोन से नहीं है। सलिल अंकोला और अजीत अगरकर वेस्ट जोन से हैं। वेस्ट जोन के दो सेलेक्टर हैं तो सलिल अंकोला का पत्ता कट सकता है और नॉर्थ जोन से एक पोजीशन भरी जा सकती है। यानी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब नई सेलेक्शन कमेटी ही टीम इंडिया का ऐलान करेगी।