Punjab Weather News: पंजाब में ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं मौसम विभाग (Weather Department) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत के पूर्व और उत्तर पूर्व में बारिश (Rain) संभावना है। वहीं पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab and Chandigarh) में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के पास रहेगा शानन पावर प्रोजेक्ट: SC ने हिमाचल सरकार को भेजा नोटिस
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बता दें कि अगले 2-3 दिनों में चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश (Rain) होने की संभावना है। वहीं पंजाब के क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। इसके साथ ही झारखंड, सिक्किम और उत्तर-पूर्व के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और तूफान की आशंका है।
अगले 2-3 दिनों मेॆं पंजाब (Punjab) के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसके चलते आज से लेकर अगले 2 दिनों तक पूरे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। इस बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश और कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई।