Greater Noida: गौड़ चौक से परी चौक होगा ज़ाम फ़्री..ये है फॉर्मूला

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के परी चौक (Pari Chowk) को लेकर खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने परी चौक (Pari Chowk) पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। शहर के मुख्य प्रवेश द्वार परी चौक की डिजाइन को केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) बनाएगा। नए डिजाइन पर काम होगा जिससे, लोगों की समस्या को खत्म किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः फ्लैट बुक करवाते समय बिल्डर से ये 5 सवाल ज़रूर पूछ लें

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के प्रवेश द्वारों में सूरजपुर घंटा चौक (Surajpur Ghanta Chowk), परी चौक (Pari Chowk) और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में गौड चौक प्रमुख हैं। इन पर सुबह-शाम जाम से लोगों को परेशान होना पड़ता है। लगातार इसकी शिकायतें हो रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकालते नजर आते हैं। इस जाम का झाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पहल शुरू की है। प्राधिकरण इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए कोशिश कर रहा है। इसके लिए प्राधिकरण सीआरआरआई की मदद लेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीआरआरआई से इसका डिजाइन बनवाएगा जिससे जाम से छुटकारा मिल सके। नए डिजाइन पर काम शुरू करके शहर के लोगों को राहत देने का प्रयास किया जाएगा।

चार मूर्ति चौक पर जल्द अंडरपास बनेगा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे ज्यादा बिजी चौराहे यानी चार मूर्ति चौक को जाम से फ्री कराने के लिए काम जल्द धरातल पर उतरने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस चौराहे पर करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंडरपास का निर्माण कराने के लिए टेंडर भी निकाल दिया है। इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग डेढ़ से दो साल का समय लगेगा। अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक की आवाजाही सुगम रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों को तैयार करने का कहा है।

अभी यह आ रही है समस्या

परी चौक चौराहे के बजाय टी-पॉइंट है। यहां पर जाम को काम करने के लिए कुछ दिन पहले तक यूटर्न बनाकर वाहनों को निकाला जा रहा था। यहां पर फुटओवर ब्रिज बनाने को लेकर काफी समय से मांग की जा रही है। परी चौक में सर्विस रोड की तरफ से मेट्रो का एक्वा लाइन कॉरिडोर निकल रहा है। इन जटिलताओं को देखते हुए अब प्राधिकरण ने विशेषज्ञों से सहयोग लेने का फैसला लिया है।

एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने कहा कि परी चौक पर जाम खत्म किया जाएगा। इसके डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान से इसका डिजाइन बनवाई जाएगी।