The SparQ brings Navratri Special..Enjoy the special thali for just Rs. 349

The SparQ लाया है नवरात्र स्पेशल..सिर्फ 349 रुपए में स्पेशल थाली का लुत्फ

Life Style Trending खाना खजाना ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा बिजनेस
Spread the love

The SparQ: चैत्र नवरात्र हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है, जिसमें भक्त माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करते हैं। ये विशेष रूप से उपवास, पूजा-पाठ और संयम के लिए जाना जाता है। इस दौरान सात्विक भोजन का बड़ा ही महत्व है।  

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के सेक्टर-1 में है The SparQ एक शानदार Fine Dine Family Restaurant जहां आप चैत्र नवरात्र के दौरान महज 349 रुपए में स्पेशल थाली का लुत्फ उठा सकते हैं..इस स्पेशल थाली में व्रत से जुड़ी तमाम तरह की खाने की चीजों के साथ स्पेशल खीर भी ऑफर की जा रही है। आपको बता दें, आप अपनी थाली ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।

The SparQ में नवरात्र स्पेशल

चैत्र नवरात्र न केवल आध्यात्मिक आस्था और उपवास का पर्व है, बल्कि यह बाजार और खानपान के क्षेत्र में भी एक बड़े अवसर के रूप में उभरता है। अगर आप नवरात्र के दौरान उपवास कर रहे हैं और स्वादिष्ट सात्विक भोजन का आनंद लेना चाहते हैं, तो The SparQ एक बार जरुर जाइए।

आपको बता दें कि The SparQ व्रत थाली में तमाम तरह के व्यंजन-खीर उपलब्ध करवा रहा है और ये पूरी तरह से सात्विक है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में स्थित The SparQ में:

नवरात्र स्पेशल थाली- 349 रुपए  

5 स्टार जैसे लजीज स्टार्टर और खाने का लुत्फ उठाएं

बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की सुविधा

बुकिंग करें और नवरात्र स्पेशल थाली का लुत्फ उठाएं

फोन नंबर: 887-887-9010/8587-8687-90

पता: ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-1, यथार्थ हॉस्पिटल के पास

विशेष नोट: बुकिंग करने से पहले उपलब्धता की जांच करें.