ज्योति शिंदे के साथ कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Haryana Violence: हरियाणा के मेवात (Mewat) और नूंह (Nuh) में हुई हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश (UP) के सीमावर्ती जिलों को रात्रि में गश्त बढ़ाकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली और गौतम बुद्ध नगर पुलिस को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मथुरा और अलीगढ़ में 84 कोसी परिक्रमा के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा रखने के लिए गए निर्देश जारी हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Election 2024: ओपिनियन पोल में ‘INDIA’ पर NDA भारी
एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने दोनों जिलों की पुलिस को विशेष सतर्क रहने के लिए कहा गया है. हरियाणा की तरफ से आने वाली गाड़ियों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. रात में हरियाणा के तरफ से आने वाले संदिग्धों पर नजर रखकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय ने सभी 11 जिलों को अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा के नूह से लेकर गुरुग्राम पलवल, सोहना में अभी भी कर्फ्यू जैसी हालात बने हुए और लोग घरों में दंगे की डर से कैद में है। नूह से उठी हिंसा की आग में सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई तो वही अब 2 होमगार्ड सहित 6 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए है। लेकिन अभी भी हालात स्थिर ही बने हुए हैं।
हरियाणा के तनावग्रस्त इलाक़ो में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।इसके अलावा शहर में शांति बनाए रखने के लिए 20 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों की तैनाती भी शहर के दंगा प्रभावित इलाक़ो में की गई ताकि कोई भी उपद्रवी किसी भी प्रकार की कोई हरक़त करे तो तुंरत कार्यवाई की जा सके। तो वहीं कर्फ्यू वाले इलाक़ो में 2घण्टे की छूट लोगों को दी गई है।
नूह में दंगे के पीछे का क्या है कारण
दरअसल नूंह जिले के नंद गांव के पास विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे.और उसी बीच एक अफवाह फैली की बजरंग दल का सदस्य और गोरक्षक मोनू मानेसर, जो इस फरवरी में हरियाणा के भिवानी में दो मुस्लिम लोगों की हत्या के लिए वांछित था, वह भी जुलूस का हिस्सा होगा. अधिकारी ने कहा, इससे पहले मानेसर का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित होना शुरू हुआ था.और जैसे ही रैली नूह के एक कस्बे के पास पहुँची 200 लोगों के एक समूह ने पथराव कर दिया और फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाज़ी शुरू हो गई और आग ऐसी भड़की की शहर को अपनी चपेट में ले लिया।
कौन है मोनू मानेसर
इस साल फरवरी में हरियाणा के भिवानी में दो कथित गो तस्करों की हत्या कर दी गई थी। उन्हें एक गाड़ी में जिंदा जला दिया गया था। उस मामले में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था। अब एक बार फिर उसका नाम सुर्खियों में है।सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस धार्मिक जुलूस में मोनू मानेसर शामिल था, जिससे तनाव फैल गया। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। वैसे भी पुलिस ने उसे देख लिया होता तो गिरफ्तार कर लिया होता।
मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर दिया था संदेश सभी भाइयों को बड़ी खुशी के साथ बताया जा रहा है कि 31-7-2023 दिन सोमवार को मेवात ब्रजमंडल यात्रा है। सभी भाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बढ़-चढ़कर मेवात के सभी मंदिरों में जाएं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी भाई जाएं। हम खुद इस यात्रा में शामिल रहेंगे और हमारी पूरी टीम यात्रा में शामिल रहेगी।
हालांकि अब मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में हिंसा के आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उनपर जल्द कार्यवाई की जाएगी।इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी दोषियों पर कार्यवाई करने की बात कही थी और शहर में जल्द से जल्द स्थित सही होने की बात कही थी।
READ: Communal clashes in Haryana’s Nuh: Here’s what happened | Haryana Nuh Violence Update