Hydrogen Powered Scooter

Petrol नहीं पानी से चलेगा स्कूटर..देखिए हैरान करने वाला वीडियो

Trending बिजनेस
Spread the love

एक बोतल डिस्टिल वाटर से 55 किमी तक चलेगा ये हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर

Hydrogen Powered Scooter: पेट्रोल की बढ़ती कीमत और इसकी सीमितता की वजह से दुनियाभर में इसका विकल्प तलाशा जा रहा है। बाजार में पेट्रोल व्हीकल (Petrol Vehicle) के ऑप्शन में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) और बाइक भी लॉन्च की गई हैं, लेकिन इनकी कम रेंज और चार्ज (Charge) होने में लगने वाले समय की वजह से बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा। देखिए हैरान करने वाला वीडियो…
ये भी पढ़ेः Income Tax बचाने के बेहतरीन ऑप्शन..पढ़िए जरूरी खबर

ऐसे में अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (India Mobility Global Expo) 2024 में एक उम्मीद की किरण जरूर देखने को मिली है, जो न तो इलेक्ट्रिक व्हीकल है और न ही पेट्रोल-डीजल जैसे गैसोलीन से चलने वाली गाड़ी।

बता दें कि इस एक्सपो में वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर (Hydrogen Powered Scooter) शोकेस किया है। जो एक बार में 55 किमी की रेंज देता है। साथ ही इस स्कूटर में पैडल भी दिए हैं, जो जरूरत पड़ने पर साइकिल की तरह यूज किया जा सकता है।

वार्डविज़ार्ड ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हाइड्रोजन फ्यूल सेल (Hydrogen Fuel Cell) और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी से चलने वाले पहले स्कूटर का कॉसेप्ट वर्जन पेश किया। ये स्कूटर भविष्य में क्लीन और एफिशिएंट मोबिलिटी की नींव रख सकता है, लेकिन फिलहाल ये रिसर्च और डेवलपमेंट फेज में है। लेकिन हाइड्रोजन आधारित फ्यूल सेल कॉन्सेप्ट नेक्स्ट जेनरेशन के यूजर्स के लिए यूटिलिटी व्हीकल्स में एक बड़ा रोल अदा करने वाला है।

Pic Social Media

कंपनी ने हाल ही में ए&एस पावर के साथ साझेदारी भी की है। जिसके माध्यम से कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन ली-आयन सेल टेक्नोलॉजी और गाजा सेल पर काम करेगी।

ये भी पढ़ेः Income Tax रिटर्न भरने वाले ध्यान दें..70,000 रुपये इनकम तो भी नही देना होगा 1 भी रुपया टैक्स, जानिए कैसे

एक बोतल डिस्टिल वाटर से 55 किमी तक चलेगा ये स्कूटर

इस स्कूटर को चलाने के लिए डिस्टिल वाटर (Distilled Water) की जरूरत होती है। एक बोतल डिस्टिल वाटर की मदद से इस स्कूटर को 55 किमी तक चलाया जा सकता है। वहीं इमरजेंसी में यूज करने के लिए स्कूटर में पैडल भी दिए गए है, जिससे इसे साइकिल की तरह भी यूज किया जा सकता है।