वेटिंग लिस्ट का झंझट ही खत्म, ट्रेन में कन्फर्म मिलेगी सीट

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Train Waiting List: Railway लेकर आ रहा है धमाकेदार प्लान, रेलवे की इस योजना पर तकरीबन 1 लाख करोड़ ( 10 खरब) करोड़ रूपयों को खर्च करने के लिए जा रहा है। क्योंकि यदि आपको फेस्टिवल सीजन में कहीं आना जाना हो या परिवार के साथ कहीं भी घूमने का प्लान हो। सबसे ज्यादा दिक्कत उसी वक्त होती है जब ट्रेन में आपका टिकट कन्फर्म न हो। Railway भी इस तरह की कोशिशों में लगा था कि वो किसी ऐसे मास्टर प्लान को तैयार करे, जिसमें उसे कोई दिक्कत न हो।

ऐसे में केंद्रीय रेल मंत्री ये दावा किया कि जल्द ही वेटिंग लिस्ट ( Waiting List) की समस्या अब पूरी तरह से खत्म होने जा रही है। यात्री अब जब चाहेंगे, तब उन्हें कन्फर्म सीट मिल जाएगी।

pic: social media

वहीं, गौरतलब है कि दिवाली, होली, छठ जैसे फेस्टिवल्स पर बिहार, यूपी (Bihar, Uttar Pradesh) से जाने वाली ट्रेनों में खचाखच यात्री भरे हुए होते हैं। वहीं, कई महीने पहले से ही ट्रेनें पूरी फुल हो जाती हैं और सैकड़ों की तादात में यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट को तैयार कर दिया गया है। यात्रियों के साथ साथ Railway के लिए भी ये लंबे समय से सिरदर्द और चुनौती बना हुआ है। Railway Minister Ashwini Vaishnaw ने कहा कि अब हम ऐसे प्लान पर काम करेंगे, जो पूरे देशभर में वेटिंग लिस्ट के झंझट को पूरी तरह से खत्म कर देगा।

क्या है Railway का मेगा प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Rail Minister Ashwini Vaishnaw का कहना है कि रेल यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, हमारी कोशिश हर किसी को कन्फर्म सीट उपलप्ध कराने की है। इसके लिए नई ट्रेनें खरीदने पर तेजी से काम किया जा रहा है और इस पर कुल 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका आवंटन भी नेक्स्ट 4 – 5 सालों के बीच में किया जाएगा। साथ ही ट्रेनों की संख्या भी अगले 10 – 15 साल में बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Gold: मार्केट से सस्ता मिलेगा यहां पर Gold साथ में सरकार की गारंटी.. जानें कैसे खरीदें

क्या है अभी की स्थिति

पूरे देशभर में करीब 2 करोड़ से भी अधिक यात्री ट्रेनों में ट्रैवल करते हैं। इसके लिए Railway 10,754 ट्रेनों को रोज दौड़ाता है। यदि 3 हजार ट्रेनें और जोड़ दी जाएं तो पूरे देश भर में वेटिंग लिस्ट का झंझट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। Railway का ये अनुमान कि 2030 तक ट्रेनों के जरिए सालाना 1 हजार करोड़ यात्री यात्रा करेंगे। ऐसे में ट्रेनों की संख्या बढ़ना भी आवश्यक है। ट्रेनों की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी होने के साथ वेटिंग लिस्ट पूरी तरह खत्म हो जाएगी। फिर न तो किसी फेस्टिवल पर समस्या होगी और न ही पीक आवर में भागम भाग।

क्या चल रही है Railway की प्लानिंग

रेल मिनिस्टर के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारतीय रेलवे का पूर्ण विस्तार किए जाने की पूरी तैयारी है। इस दौरान करीब 12 लाख करोड़ रूपये के निवेश की तैयारी की जाती है। उन्होंने ये भी बताया कि चालू वित्तवर्ष में रेलवे आवंटित किए गए तकरीबन 2.4 लाख करोड़ में से 70 फीसदी की अमाउंट को खर्च कर चुका है। मार्च तक ट्रैक लगभग 6 हजार किलोमीटर का हो जाएगा।