T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, भारत के सामने होगी पाक की अग्निपरीक्षा

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Ind vs Pak T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे है टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जिस पल का भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ दुनियां भर के क्रिकेट प्रशंसकों का इंतजार था वो बस चंद घण्टे बाद ही खत्म हो जाएगा। जब क्रिकेट के 2 धुर विरोधी देश भारत (India) और पाकिस्तान न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में रात 8 बजे आमने सामने होंगे।
ये भी पढ़ेः T20-WC: पाक के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए चोटिल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की टी20 विश्व कप में आज तक 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिनमें से 5 बार भारत, एक बार पाकिस्तान और उनका एक मैच टाई रहा था। ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम विजयी रही है, लेकिन इन दो चिर प्रतिद्वंदियों की भिड़ंत का उत्साह भारत से बाहरी देशों में भी देखने को मिला है।

भारत और पाकिस्तान का विश्व कप मुकाबला होता है, तब दोनों देशों में सड़कें सूनी पड़ जाती है। हर एक युवा फैन से लेकर, वयस्क और बूढ़े लोग भी टीवी से चिपके होते हैं। टी20 विश्व कप 2024 में भारत vs पाकिस्तान मैच इसलिए खास है क्योंकि ये शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

Pic Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान अब तक एक-एक मैच खेल चुके हैं। 5 जून को भारत ने न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा था। उससे अगले ही दिन पाकिस्तान की भिड़ंत मेजबान यूएसए से हुई। यूएसए की टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 159 रन पर रोका। उसके बाद टीम निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन ही बना पाई थी। टाई की स्थिति में सुपर ओवर करवाया गया। सुपर ओवर में यूएसए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए क्रिकेट जगत में धमाल मचा दिया था।

ये भी पढ़ेः BAN ने SL पर दर्ज की T20 वर्ल्ड कप की पहली जीत, हसरंगा की टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूयॉर्क की पिच पर अभी तक गेंदबाज हावी रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर में गहराई फायदे साबित हो सकती है। भारतीय टीम यदि आयरलैंड के खिलाफ मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है तो, एक बार फिर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ेगा।

Pic Social Media

पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में कुलदीप की जगह अक्षर को इसलिए तरजीह मिलेगी क्योंकि उनके आने से बैटिंग में गहराई मिलेगी। इस विकेट पर अभी तक टीमें 100 का आंकड़ा पार करने लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दी हैं। लेकिन इस मैच में दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।