Telangana Blast

Telangana Blast: तेलंगाना में मौत की फैक्ट्री! ब्लास्ट में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Telangana Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया।

Telangana Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र (Pashamylaram Industrial Area) में आज सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड की केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में रिएक्टर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 10 से ज्यादा मजदूरों (Laborers) की मौत की खबर है, जबकि 20 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

जोरदार धमाके से मची तबाही

बता दें कि, धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट के चलते फैक्ट्री की इमारत का उत्पादन विभाग पूरी तरह ध्वस्त हो गया और एक अन्य इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा। कई कर्मचारी धमाके की ताकत से 100 मीटर दूर तक जाकर गिरे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः July: 1 जुलाई से बदल रहे हैं ये 5 बड़े नियम, जल्दी से नोट कर लीजिए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य दो की मौत की पुष्टि बाद में हुई। 20 से अधिक कर्मचारी घायल हैं और उन्हें पास के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

11 दमकल गाड़ियां मौके पर, रेस्क्यू जारी

घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग (Fire Department) की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है।

Pic Social Media

संगारेड्डी की जिलाधिकारी प्रवीण्या और एसपी परितोष पवार ने घटनास्थल का मुआयना कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हादसे की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो यह पता लगाएगी कि रिएक्टर फटने की असली वजह क्या थी।

फैक्ट्रियों की सुरक्षा पर फिर सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों को लेकर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में जरूरी सुरक्षा उपायों को पूरी तरह लागू नहीं किया गया था, जिससे यह भयावह घटना हुई।

ये भी पढ़ेंः Puri Rath Yatra में भगदड़ से मची अफरातफरी, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल होने की खबर

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की सख्त निगरानी की जाएगी।