Gautam Gambhir Salary: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 9 जुलाई को टीम इंडिया (Team India) के नए कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम की घोषणा कर दी है। गंभीर के नाम के ऐलान होने के साथ ही चर्चा है कि बीसीसीआई गौतम को कितनी सैलरी देगी। तो आईये जानते है कि गंभीर को कितने करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिल रही है।
ये भी पढ़ेः गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए कोच, BCCI ने किया ऐलान
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को सैलरी के रूप में सालाना 12 करोड़ रुपये दिए जाते थे। यानी गंभीर की एक महीने की सैलरी 1 करोड़ रुपये थी। टीम इंडिया का हेड कोच एक हाई प्रोफाइल जॉब है, जिसके चलते बीसीसीआई अच्छी सैलरी देती है। द्रविड़ ने नवंबर, 2021 से जून, 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में काम किया।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल कोच के तौर पर 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट खेलेगी। गंभीर के कोच रहे भारतीय टीम एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले भी खेलेगी। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई गंभीर को द्रविड़ से कई गुना अधिक सैलरी देकर रखा है।
रिपोर्ट के अनुसार गंभीर को द्रविड़ से ज्यादा सैलरी मिल सकती है। खबरों की मानें तो गंभीर को सालाना 12 करोड़ से ज्यादा की रकम सैलरी के रूप में मिल सकती है। अभी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन गंभीर को 20 से 25 करोड़ रुपये सालाना बीसीसीआई दे सकती है।
ये भी पढ़ेः भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बना हेड कोच, श्रीलंका सीरीज से करेगा शुरुआत
गौरतलब है कि मंगलवार, 9 जुलाई को बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी कि की गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। इसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसपर दिल जीतने वाला पोस्ट किया।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लिखा, ”भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग टोपी पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा।
टीम इंडिया फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इस शृंखला में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, इसके बाद यानी 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।