वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतकर वापस लौटी टीम इंडिया (Team India) अब आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए अपने मिशन की शुरुआत 27 जून से करने जा रही है। यहीं नहीं टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर भी अपने अभियान की शुरुआत इसी दिन से करेंगे।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के नए कोच गंभीर ने किया करोड़ों की डील, सैलरी जान हो जाएंगे हैरान
दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है जहां 3 टी20 मैच के बाद 3 वनडे मैच खेले जाने है। सीरीज के मुकाबले कोलंबो और पल्लेकल में खेले जाएंगे। दोनों टीमें नए हेड कोच के साथ पहली सीरीज खेलने उतरेंगी। क्योंकि एक तरफ टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को नया कोच बनाया है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या को टीम का नया कोच बनाया है।
पहला मैच 26 को जबकि दूसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा। तो वहीं तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 के तीनों मैच पल्लेकेल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने चैंपियन ट्रॉफी मिशन की शुरुआत 1 अगस्त से करेगी जहां दोनों देश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। दूसरा वनडे 4 अगस्त को तो तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा। ये सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल,सपोर्ट स्टाफ के लिए त्याग दिए इतने करोड़
भारतीय टीम ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट सीरीज के लिए आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था। तब राहुल द्रविड़ को सीरीज में टीम इंडिया का कार्यवाहक कोच नियुक्त किया गया था वहीं शिखर धवन कप्तान के तौर पर श्रीलंका गए थे। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि टी20 सीरीज को श्रीलंका ने इसी अंतर से अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि ये तीनों ही खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जाएंगे क्योंकि बीसीसीआई ने इन्हें आराम दिया है। उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या टी20 में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे तो वहीं केएल राहुल वनडे की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है।