Team India got 'serious' message, made this plan for all three formats

टीम इंडिया को मिला ‘गंभीर’ संदेश, तीनों फॉर्मेट के लिए बनाया ये प्लान

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Gautam Gambhir Team India Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जिम्मेदारी मिलने के कुछ ही दिनों बाद फूल एक्शन में आ गए है। गौतम गंभीर ने हाल ही में खिलाड़ियों के सभी फॉर्मेट में खेलने पर जोर दिया है। गंभीर ने इसके लिया नया प्लान भी तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़ेः 41 की उम्र में एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टूटने से बच गया तेंदुलकर का रिकॉर्ड

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि चोट लगना खिलाड़ियों के जीवन का हिस्सा है और अगर आप तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, आप चोटिल हो जाते हैं तो आप वापस जाकर रिकवर करो, लेकिन आपको तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए। मैं लोगों को यह बताने में विश्वास नहीं करता कि ठीक है हम उसे टेस्ट मैचों के लिए रखेंगे या हम उसे दूसरे प्रारूप के लिए रखेंगे और हम उसकी चोट और कार्यभार आदि का प्रबंधन करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के पास बहुत कम समय होता है और जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आप जितना संभव हो उतना खेलना चाहते हैं। जब आप बहुत अच्छे फॉर्म में होते हैं तो आगे बढ़ें और तीनों प्रारूपों में खेलें।

गंभीर ने कहा कि मेरा बस एक ही संदेश है कि ईमानदारी से खेलने की कोशिश करो। जितना हो सके अपने पेशे के प्रति ईमानदार रहो और परिणाम अपने आप सामने आएंगे।

गंभीर ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि चाहे मैं क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक रहा हूं, चाहे मेरा लोगों से टकराव हुआ हो सब इसलिए क्योंकि यह सब टीम के हित में था। आप कोशिश करो और ऐसी कोशिश होनी चाहिए जिससे टीम का हित हो क्योंकि टीम ही आपके लिए मायने रखती है ना कि कोई व्यक्ति, इसलिए मैदान पर जाओ और केवल एक ही चीज के बारे में सोचो कि तुम जिस भी टीम के लिए खेलो, अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करो क्योंकि टीम के खेल की यही मांग होती है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः द्रविड़ के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, BCCI को लौटा दिए इतने करोड़

इस बयान से गौतम ने हार्दिक पांड्या सहित बाकी खिलाड़ियों को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि अब पुरानी नीति से काम नहीं चलेगा। अब ऐसा नहीं चलेगा कि आप जब चाहें, अपने हिसाब से फॉर्मेट लें। गौतम ने एक तरह से पांड्या को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप फिट हैं, तो आपको टीम को तीनों ही फॉर्मेटों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा।

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग का कार्यकाल समाप्त हो गया था। द्रविड़ के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया है जो 27 जुलाई से शुरू हो रही श्रीलंका सीरीज से अपना काम शुरू करेंगे। गौतम को 2027 वनडे विश्वकप तक कोचिंग की जिम्मेदारी मिली है लेकिन उनका असली परीक्षा पाकिस्तान ने होने वाले 2025 में चैंपियन ट्रॉफी में होगी।