T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम (Indian Team) का सामना पिछली बार की टी20 विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड (England) से होगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल (Semi-Finals) में मिली 10 विकेट की हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से भारत का मुकाबला करेगा।
ये भी पढ़ेः T20-WC: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह
सेमीफाइनल का दूसरा मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार आमने-सामने होंगी। भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि, जोस बटलर एंड कंपनी ने अमेरिका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जिससे उनके इरादे पूरी तरह से मजबूत है।
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी शिकस्त दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल कर लिया था। लेकिन इस बार की टीम इंडिया और 2022 कि टीम इंडिया में काफी अंतर है इसलिए इस मैच में रोहित सेना का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।
गयाना की पिच हमेशा से स्पिनर्स की मददगार रही है। इस खास विशेषता का लाभ भारतीय टीम (Indian Team) को मिल सकता है। स्पिन को मदद देने वाली इस पिच पर भारत के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ कहर मचा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओवर इंग्लैंड के पास स्पिन का आभाव है। हालांकि, आदिल रशीद और मोईन अली को मदद मिल सकती है।
प्रोविडेंस (Providence) की धीमी पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 127 और दूसरी पारी का 95 रन है। अब तक खेले गए 34 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 14 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। आज तक यहां सबसे बड़ा रन चेज वेस्टइंडीज ने किया है। उन्होंने बांग्लादेश को हराकर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेः T20-WC: बांग्लादेश को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इस महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। वे इस मैच में भी अहम साबित हो सकते हैं। विराट कोहली इस टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर सके हैं। वे बतौर ओपनर अभी तक फेल रहे हैं। लेकिन कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। अगर उनका बल्ला चल गया तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब हो जाएगी। कोहली बड़े मैचों में कई बार दम दिखा चुके हैं। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी अहम साबित हो सकता है।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले, आदिल राशिद।