T20 WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे है टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में आज 2007 की विजेता भारतीय टीम (Indian Team) का मुकाबला आयरलैंड से रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, ICC ने प्राइज मनी में किया करोड़ो का इजाफा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
इस संस्करण में यह टीम इंडिया का पहला मुकाबला है और रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। हालांकि, आयरलैंड उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी।
भारतीय टीम की बात करें तो ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ महीनों बाद टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली दिख सकते हैं। इस मैच में यशस्वी जायसवाल को बाहर बिठाया जा सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में आयरलैंड के खिलाफ दोनों विकेटकीपर यानी ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत नंबर तीन पर नज़र आ सकते हैं, जबकि संजू सैमसन नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या से ठीक पहले उतर सकते हैं।
भारत को फायदा इस बात का है कि उसके पास आयरलैंड से बेहतर स्पिनर हैं, हालांकि बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर लग रहा है। लेकिन अभ्यास मैच में अर्शदीप ने बढ़िया गेंदबाजी कर कप्तान रोहित का भरोसा जरूर जीता है और वो टीम में जरूर बने रहेंगे।
पिच गेंदबाजों की मददगार है ऐसे में बल्लेबाजों को खासी चुनौती मिलेगी। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का मैच देखा होगा तो समझ आया होगा कि यहां बल्लेबाजी कैसी करनी है। रन बनाना यहां आसान नहीं रहने वाला है। यहां जीत बल्लेबाजों के संभलकर खेलने से ही मिलने वाली है। अगर बल्लेबाजों ने गलतियां की तो गेंदबाजों के पास बचाने को ज्यादा कुछ बचेगा नहीं।
ये भी पढ़ेः टीम में मौका नहीं मिलने से नाराज रहाणे ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
इस मैच को लेकर न्यूयॉर्क में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। न्यूयॉर्क में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए स्थानीय पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। दरअसल, कुछ समय पहले आईएसआईएस के एक आतंकी संगठन ने ‘लोन वुल्फ’ हमले की धमकी दी थी। साथ ही ड्रोन से भी हमले का डर है। नासाउ काउंटी स्टेडियम को छावनी में तब्दील किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस वाले साधारण कपड़ों में स्नाइपर्स के साथ मैदान के अंदर मौजूद होंगे। इतना ही नहीं SWAT टीम की भी तैनाती की गई है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।