T20-WC: सुपर-8 में इस दिन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, इन दो टीमों से भी होगा मुकाबला

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चले रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में 29 मैच खेले जा चुके है और 11 लीग मैच अभी खेलने बाकी है। लेकिन इन मैचों (Matches) अभी तक हर ग्रुप से कम से कम एक टीम ने सुपर-8 के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: जेल की सजा काट अमेरिका पहुंचा ये खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ करेगा वापसी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

सुपर-8 की बात करे तो ग्रुप ए से जहां टीम इंडिया (Team India) ने अपने तीनों शुरुआती मैच जीत कर शान से सुपर-8 में स्थान पक्का कर लिया है और अब इस ग्रुप से दूसरी टीम के लिए लड़ाई पाकिस्तान और यूएसए और आयरलैंड के बीच है। तो वहीं ग्रुप बी की बात करे तो इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच जीतकर सुपर-8 पहले ही प्रवेश कर चुकी है और अब दूसरे स्थान के लिए स्कॉटलैंड और इंग्लैंड ने कड़ी टक्कर है।

अब बात करें ग्रुप सी की तो इस ग्रुप के दोनो नाम फाइनल हो चुके है और मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम ने इस ग्रुप से सुपर-8 का टिकट आसानी से प्राप्त कर लिया है तो वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम टूर्नामेंट से अब बाहर हो गई है। इसके अलावा ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका की टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच दूसरे टीम के लिए लड़ाई अभी भी बाकी है तो श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

अब करें सुपर-8 में भारत (India) के मैच की तो सबसे पहले आपको बता दें कि 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है जिसमें अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम एक ग्रुप में नज़र आ रही तो वहीं दूसरे ग्रुप में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम को स्थान मिला है और बाकी की 2 टीम और कौन-सी होगी इसकी लड़ाई अभी चल रही है।

अब सुपर-8 में भारत के मैच की बात करें तो सुपर-8 में भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान (Afghanistan) से है तो वहीं दूसरा मैच 22 जून को ग्रुप डी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड से हो सकता है। तो वहीं भारत का सबसे बड़ा मुकाबला सुपर-8 में 24 जून को अपने सबसे बड़े विरोधी ऑस्ट्रेलिया से खेलना होगा। जहां भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी।

भारतीय टीम के सुपर-8 के मुकाबले

C1 (अफगानिस्तान) 20 जून बारबाडोस सुपर-8

D2 (बांग्लादेश/नीदरलैंड) 22 जून एंटीगुआ सुपर-8

B2 (ऑस्ट्रेलिया) 24 जून सेंट लूसिया सुपर-8

सुपर-8 राउंड में चार-चार टीमों का ग्रुप बनेगा। हर ग्रुप में एक टीम तीन मैच खेलेगी। अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल (Semi-Finals) में पहुंचेंगी। 26 (त्रिनिदाद) और 27 (गुयाना) जून को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो वह अपना मुकाबला गुयाना में खेलेगी। वहीं, 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला होगा।