T-20 WC: IPL का विलेन बना टीम इंडिया का सहारा, अब बन गया टी20 का नंबर-1 खिलाड़ी

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली जा रही टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम ने अभी तक अपने दोनों मैच जीत कर शानदार शुरुआत की है। भारत (India) ने जहां पहले मैच में 8 विकेट से आयरलैंड को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को बेहद ही रोमांचक मैच में केवल 6 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑलराउंडर खिलाडी हार्दिक पांड्या।
ये भी पढ़ेः न्यूयॉर्क से आई दुखद खबर, भारत-पाक मैच के दौरान इस भारतीय दिग्गज की हुई मौत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आईपीएल में गुजरात से ट्रेड कर मुंबई में शामिल हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पिछले 6 महीने से काफी ट्रोल होना पड़ा है। क्योंकि जबसे मुंबई इंडिएस ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर से हार्दिक पांड्या को सौंपी तभी से इसका विरोध शुरू हो गया था। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम पूरी तरह से फ्लॉप भी साबित हुई और आईपीएल 2024 में 10वें यानी कि आखिरी स्थान पर रही।

यहीं नहीं जब विश्व कप के लिए टीम को घोसणा हुई तभी हार्दिक के चयन पर कई बड़े खिलाड़ियों ने भी इसका विरोध किया है लेकिन हार्दिक ने किसी का पीछे मुड़कर जवाब नहीं दिया और अब अपने खेल से हर किसी को पूरी तरह से प्रभावित कर रहे है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) महज 119 रन ही बना सकी ठिका और पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा भी बेहतरीन अंदाज में किया लेकिन जब पाकिस्तान की टीम 73 रन पर केवल 2 विकेट के साथ मजबूत स्थिति में थी तब हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को वापसी कराई और बुमराह का बखूबी साथ दिया।

हार्दिक ने इसके बाद शादाब खान को भी चलता करते हुए 4 ओवर में केवल 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा हार्दिक ने विश्व कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भी 3 विकेट लिए थे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20-WC: बुमराह को मिला नया नाम, जीत के बाद कप्तान रोहित ने कह दी बड़ी बात

इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। वह सभी भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 11 विकेट हैं।

भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट हासिल किए हैं। यहीं नहीं 30 वर्षीय क्रिकेटर ने न्यूयॉर्क में दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेले गए टी 20 विश्व कप 2024 मैच के दौरान भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 मैच में 11 विकेट के पूर्व पाकिस्तान के पूर्व पेसर उमर गुल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।