Swiggy: इस ऐप में कम कीमत वाले खाने-पीने के आइटम उपलब्ध होंगे।
Swiggy: भारतीय फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो किफायती दामों पर खाना उपलब्ध कराएगा। इस ऐप के जरिए यूजर्स 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की कीमत में खाना ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी ने इस ऐप को विशेष रूप से कॉलेज स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है, जो कम बजट में स्वादिष्ट और भरोसेमंद भोजन की तलाश में हैं। पढ़िए पूरी खबर…

50 रुपये से शुरू होकर 250 रुपये तक के फूड आइटम्स
आपको बता दें कि ‘टोइंग’ (Toing) ऐप के जरिए लोग 50 रुपये से लेकर अधिकतम 250 रुपये तक के फूड आइटम्स ऑर्डर कर सकते हैं। इससे कम बजट में भी लोगों को अच्छा और स्वादिष्ट खाना उपलब्ध हो सकेगा। ऐप में खास तौर पर ऐसे आइटम शामिल किए गए हैं जो कम कीमत में मिल सकें, जिससे यह छात्रों और नए नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बन सके।
फिलहाल सिर्फ पुणे में उपलब्ध
फिलहाल यह सेवा महाराष्ट्र के पुणे शहर (Pune City) के चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है। इनमें कोथरूड, हिंजेवाड़ी, वाकड़, औंध और पिंपले सौदागर जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। कंपनी इस ऐप के जरिए छोटे बजट वाले ग्राहकों को टारगेट कर रही है, जिससे उन्हें भी क्वालिटी फूड आसानी से मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Indigo Offer: इंडिगो का लूट लो ऑफर, सिर्फ 1299 रुपए में बुक करें टिकट
क्यों चुना गया पुणे को टेस्टिंग लोकेशन के रूप में?
स्विगी ने इस ऐप की टेस्टिंग के लिए बेंगलुरु के बजाय पुणे को चुना है, जो थोड़ा हैरान करने वाला फैसला है, क्योंकि बेंगलुरु को स्विगी का होम ग्राउंड माना जाता है। लेकिन, इसके पीछे एक स्पष्ट रणनीति है पुणे को एजुकेशन हब और कम प्रतिस्पर्धी मार्केट माना जाता है, जहां ऑनलाइन फूड डिलीवरी की संभावनाएं अभी और विकसित हो सकती हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बढ़ते कंपटीशन में उठाया कदम
स्विगी का यह कदम ऐसे समय में आया है जब ज़ेप्टो कैफे और रैपिडो का ओनली जैसे प्लेटफॉर्म भी किफायती भोजन की डिलीवरी के लिए मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में Toing ऐप के जरिए स्विगी (Swiggy) अपनी पकड़ मजबूत करने और बजट फ्रेंडली मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः UPI: अब UPI से ख़रीद सकते हैं इतने लाख तक की ज्वेलरी, ये रही डिटेल
30 मिनट में डिलीवरी और 99 रुपये से कम के आइटम
इस ऐप पर 99 रुपये से कम कीमत वाले कई आइटम उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि सभी ऑर्डर 30 मिनट के भीतर डिलीवर किए जाएंगे। ऐप पर बर्गर, पिज्जा, पास्ता, बिरयानी, डोसा, कबाब, सैंडविच, आइसक्रीम, मिठाइयां, नूडल्स और पेस्ट्री जैसे लोकप्रिय आइटम लिस्टेड हैं। इसी तरह, स्विगी के मुख्य ऐप में भी 99 स्टोर नामक फीचर मौजूद है, जहां 99 रुपये और उससे कम कीमत पर खाने-पीने का सामान मिलता है।

