Sushil Baluni

Sushil Baluni: धर्म को जानने वाला दुर्लभ..उसे बताने वाला और भी दुर्लभ

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Sushil Baluni: बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल में चल रहे सात दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को कथा व्यास आचार्य सुशील बलूनी ने ज्योतिष शास्त्र पर विस्तार से चर्चा की। आचार्य ने नौ अंकों के साथ शून्य और अनंत के महत्व को विशेष रूप से बताया और यह बताया कि जीवन का परम उद्देश्य स्वयं को शून्य से विभाजित कर अनंत की प्राप्ति करना है। उन्होंने यह भी कहा कि राहु और केतु छाया ग्रह के रूप में विद्यमान हैं।
ये भी पढ़ेः UP News: बरखेड़ा के श्रीराम मंदिर में 6 दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ की शुरुआत

आचार्य सुशील बलूनी ने यह भी कहा कि धर्म को जानने वाला व्यक्ति दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीके से समझाने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला अत्यंत दुर्लभ और धर्म और अधर्म का सही आचरण करने वाला सुबुद्धिमान व्यक्ति सबसे दुर्लभ होता है।

इस अवसर पर फूलचंद आचार्य, ज्ञान सिंह, सुभाष गंगवार, हरीश गंगवार, भारतीय स्टेट बैंक पीलीभीत के चीफ मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक नीरज कुमार को यूनिट हेड ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में आशीष त्रिपाठी, दीपक राना, नीलेश सिंह, विनय पांडेय, रजतप सिंघल, पीयूष मिश्रा, मनोज शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।