Supertech

Supertech: सुपरटेक के घर खरीदारों का हल्लाबोल..IRP ने दिया मदद का भरोसा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Supertech: सुपरटेक के फ्लैट बायर्स ने किया जोरदार प्रदेशन

Supertech: सुपरटेक के फ्लैट बायर्य ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की यमुना सिटी में सुपरटेक गोल्फ कंट्री (Supertech Golf Country) के घर खरीदारों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैनर लेकर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पीएम मोदी से अपना हक दिलाने की मांग की।

Pic Social media

ये भी पढे़ंः JEE Main: सुपरटेक इकोविलेज 1 के काव्य शर्मा ने वाक़ई कमाल कर दिया

प्रदर्शन कर रहे निवासियों का कहना है कि लगभग 3 हजार लोगों ने बिल्डर (Builder) को अपनी करोड़ों रुपये की जमा पूंजी दी है। सालों से बैंक की ईएमआई भर रहे लोगों को अब घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। कुछ लोगों को पजेशन मिला है। लेकिन रजिस्ट्री न होने के कारण वे निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही बिल्डर के कार्यालय में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

बिल्डर द्वारा पंजाब एंड सिंध बैंक का बकाया न जमा करने के कारण एनसीएलटी (NCLT) ने आईआरपी नियुक्त किया है। एनसीएलटी द्वारा नियुक्त आईआरपी के एडवोकेट उमेश सिंघल भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी तक 947 होम बायर्स ने फॉर्म क्लेम किया है। सभी बायर्स को फॉर्म C(A) क्लेम करना होगा। इससे कोर्ट में बायर्स की वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में न्यूयॉर्क जैसा टाइम्स स्क्वायर बनेगा, जानिये क्या होगा खास?

Pic Social media

आपको बता दें कि एडवोकेट उमेश सिंघल ने फ्लैट बायर्स को कानूनी मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने साइट पर सप्ताह में दो दिन कैंप लगाने का वादा किया। इससे अन्य बायर्स को भी कानूनी सलाह मिल सकेगी।

घर खरीदारों का कहना है कि 20 मार्च 2025 को सुपरटेक ऑफिस में हुई पहली सीओसी मीटिंग में पंजाब एंड सिंध बैंक ने होम बायर्स को बैठने से रोका और उनके क्लेम हटाने की बात कही। मीटिंग के बीच से खरीदारों को बाहर निकाल दिया गया, जिसका उन्होंने विरोध किया। घर खरीदारों के अनुसार 2023 से वे घर की मांग कर रहे हैं, लेकिन सारा पैसा बिल्डर को देने के बावजूद मूलभूत सुविधाएं अधूरी हैं। पजेशन और रजिस्ट्री का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिल्डर घर बेच रहा था, तब बैंक और यीडा कहां थे? यीडा ने न तो प्रोजेक्ट के आसपास सड़क बनाई, न ही बिजली-पानी की कोई व्यवस्था की, जबकि वह इस क्षेत्र को भविष्य का दावा करता है।