Supertech Ev1: अगर ये काम जल्दी हो गया तो समझो आधे से ज्यादा टेंशन ख़त्म

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) समेत सुपरटेक के दूसरे प्रोजेक्ट में Invest कर चुके फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर है। अच्छी खबर ये कि NBCC सुपरटेक के आधे-अधूरे फ्लैट को 12-36 महीने में पूरा करेगी। इसी को लेकर सुपरटेक के फ्लैट बायर्स का NBCC के उच्च प्रबंधन के साथ पहली बैठक 17 Dec 2024 को हुई। सुपरटेक के सभी घर खरीदारों ने NBCC का स्वागत करते हुए NBCC के सभी उच्च अधिकारियों और स्टाफ को बधाई दिया कि सुपरटेक के कड़े विरोध के बाद भी फ्लैट बायर्स के हितों को समाहित कर सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने कि जिम्मेवारी ली और आशा जताया कि सुपरटेक के बायर्स को न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur City की थप्पड़बाज़ महिला का वीडियो देखिए

NBCC ने सभी प्रोजेक्ट्स को 36 माह में पूरा करने, गुणवत्ता जाँच कर सुधार करने, BBA के अनुसार बिना कॉस्ट बढ़ाये समय से फ़्लैट डेलिवरी देने का वादा किया है। साथ साथ सुरक्षा से जुड़े इंफ्रा जैसे बिजली इंफ्रा, लिफ्ट कि समस्या, पार्किंग, STP और फायर सुरक्षा को प्राथमिकता के तौर पर दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया।

बायर्स ने NBCC को हिदायत दी कि हार्डहिट होम बायर्स के साथ विश्वासघात ना हो जैसा कि 14 साल से सुपरटेक और लगभग 3 साल से IRP के द्वारा हो रहा है। होम बायर्स ने आशा जताई है कि NBCC उनके साथ न्याय करेगा और सभी को 36 माह में रेजिस्ट्री के साथ घर मिलने का सपना साकार होगा।

NBCC ने सुपरटेक के होम बायर्स के लिए एक मेल ID शेयर किया है, बायर्स अपने सुझाव / शिकायतें NBCC के मेल ID  nbccsuperhb@nbccindia.com पर भेज सकते हैं। ये सुपरटेक के सभी प्रोजेक्ट के लिए है। आगे  एपेक्स कोर्ट कमेटी के गठन के बाद NBCC द्वारा अलग अलग प्रोजेक्ट के अनुसार मेल ID बना  फ्लैट बायर्स को साझा करेगी जिससे बायर्स अपनी सुझाव और समस्या NBCC को साझा कर सकें।