रजिस्ट्री नहीं..पजेशन नहीं..सुरक्षा से खिलवाड़, बिजली-पानी की दिक्कत, बुनियादी सुविधाओं की कमी..ये हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 का। जिसके खिलाफ सोसायटी के निवासी पिछले 28 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज़..सिर्फ 18 मिनट में Noida टू फरीदाबाद
इस आंदोलन को बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं का साथ मिल रहा है। सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले युवा पूरे जोश में हैं।
ये भी पढ़ें: फिर फरेब..सुपरटेक के मालिक अरोड़ा पर कड़े ऐक्शन की तैयारी!
रेजिडेंट्स का आरोप है कि एक दशक बीत जाने के बाद ना तो उनके फ्लैट की रजिस्ट्री हो रही है। और सैंकड़ों फ्लैट ऐसे हैं जिनका अभी तक पजेशन नहीं हो पाया है। गर्मी के दिनों में बिजली की दिक्कत तो आम बात है। मेंटेनेंस के तौर पर मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी सोसाइटी की मेंटनेंस टीम, बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे सोसायटी के निवासियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है।