Supertech Ecovillage 1 के लोगों के लिए बड़ी खबर और जरूरी खबर
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक इको विलेज 1 (Supertech Ecovillage 1) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सुपरटेक इको विलेज-1 (Supertech Eco Village-1) सोसाइटी में दूषित पानी के सप्लाई से 250 से अधिक लोगों के बीमार होने के मामले में संज्ञान ले लिया है। प्राधिकरण (Authority) ने जांच रिपोर्ट में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया (Coliform Bacteria) पाए जाने पर बिल्डर प्रबंधन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 51 लाख रुपए

आपको बता दें कि हाल ही में सुपरटेक इको विलेज-1 (Supertech Eco Village-1) समेत कई दूसरी सोसाइटियों में दूषित पानी सप्लाई के कारण लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया था। प्राधिकरण ने पानी के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा था। जांच की रिपोर्ट आने के बाद प्राधिकरण ने ग्रेविटी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि ग्रेविटी (Gravity) सुपरटेक इको विलेज 1 की मेंटेनेंस एजेंसी (Maintenance Agency) है। सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी की जांच रिपोर्ट में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया और ईकोलाई की मात्रा ज्यादा पाई गई। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम ने कहा कि पेयजल की सप्लाई में लापरवाही बरतने पर सुपरटेक बिल्डर प्रबंधन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दूषित पानी सप्लाई का यह हाल सिर्फ सुपरटेक इकोविलेज वन का ही नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तमाम सोसाइटियों में पिछले कुछ दिन से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। इनमें सुपरटेक इकोविलेज-1, अरिहंत आर्डेन, पंचशील हाइनिश, हवेलिया वेलेंसिया सोसाइटी प्रमुख हैं। अरिहंत आर्डेन सोसाइटी (Arihant Arden Society) में बीते एक सप्ताह से लोगों को उल्टी और पेट दर्द की समस्या हो रही है। सोसाइटी में दूषित पानी (Polluted Water) की सप्लाई हो रही है। इसके कारण से ही लोग बीमार हो रहे हैं। इकोविलेज 1 में इस दूषित पानी के कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। जिनमें उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याएं ज्यादा बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए जुटे प्राधिकरण के अधिकारी
सुपरटेक इको विलेज 1 के निवासियों ने आरोप लगाया था कि ग्रेविटी फैसिलिटी एजेंसी, जो इकोविलेज 1 के मेंटेनेंस का काम देख रही है, ने पानी की सप्लाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरती है। निवासियों का कहना है कि पानी के मेन स्टोरेज टैंक और टॉवरों के अंदर बने अलग-अलग स्टोरेज टैंकों की स्थिति ज्यादा खराब है। इन टैंकों की सफाई कई महीनों से नहीं हुई, जिस वजह से टैंकों में कीचड़ जमा हो गया है और यही दूषित पानी निवासियों को सप्लाई किया जा रहा है।

