सुपरटेक-1 निवासियों की हुंकार..हमारे सब्र का इम्तिहान ना लो सरकार!

दिल्ली NCR
Spread the love

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले ख़ुदा बंदे से पूछे..बता तेरी रज़ा क्या है? अल्लामा इक़बाल( Allama Iqbal) द्वारा लिखी गयी ये खूबसूरत पंक्तियाँ आपके बुलंद हौसले की तस्वीर पेश करती है। यही हो भी रहा है।

सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासी अपनी मांगों को लेकर पिछले दो हफ्तों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन का ये सिलसिला पिछले साल से जोर पकड़ रहा है। लेकिन आरोप है कि मैनेजमेंट हर बार झूठे वादे करके निवासियों को गुमराह करने की कोशिश करता है। इसी नाफ़रमानी की वजह से इस बार निवासियों ने मांगे पूरी नहीं हो जाने तक आंदोलन ख़त्म नहीं करने का फ़ैसला लिया है।

5 मई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी में पुलिस की मध्यस्थता के बीच निवासियों की बिल्डर प्रबधंन के साथ हुई बैठक विफल रही। मैनेजमेंट ने निवासियों की मांगों को लेकर एक भी ठोस वादा नहीं किया। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान कर दिया।

कुछ निवासियों का मानना है कि मैनेजमेंट सेल एग्रीमेंट के खिलाफ अपना “my way is high way” वाला जबरदस्ती, अपनी बात ठोके जा रहे हैं….! ऐसे में अब कंज्यूमर कोर्ट के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। बिल्डर पर उ. प्र. विद्युत नियामक आयोग, NPCL गाइडलाइंस, Authority/ RERA के “लीज लैंड एलॉटमेंट फॉर डेवलपमेंट ऑफ हाउसिंग सोसाइटी” के प्रावधानों के अनुसार‌ सख्त कारवाई होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ लोगों का मानना है कि यहां के निवासियों की पार्किंग, बिजली का लोड बढ़ाने पर अतिरिक्त चार्ज, बुनियादी मांगें हैं जिन पर मैनेजमेंट को ध्यान देना ही होगा।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News