अगर आप भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। यहां समस्याओं की लिस्ट इतनी लंबी है कि आप पढ़ते-पढ़ते थक जाओगे। कहीं अभी तक RO नहीं लगा है तो कहीं इंटरकॉम..कहीं दोनों ही नदारद है।
लोगों को गाड़ी पार्क करने की भी समस्या हो रही है। ओपन पार्किंग तो है लेकिन गाड़ी कहां लगाएं ये बड़ा सवाल है। किसी दूसरे की पार्किंग में गाड़ी लगा दी तो रोज झगड़े। इससे निपटने और अपनी फरियाद मैनेजमेंट तक पहुंचाने के लिए सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों ने एक लिस्ट बनाई है। और अपनी समस्याओं को मैनेजमेंट के सामने रखा है।
आईए सबसे पहले समस्याओं की लिस्ट पर नज़र डालते हैं
S3B-1304(INTERCOM+RO)
सुपरटेक में रहने वाले रहवासियों का साफ कहना है कि या तो मैनेजमेंट बुनियादी सुविधाओं का जल्द कोई हल निकाले नहीं तो बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।