aayushman card camp in supertech ecovillage-1

Supertech Ecovillage-1: बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड कैंप

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech Ecovillage-1: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज में बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने जैसी नेक पहल की गई। रविवार 9 मार्च को इकोविलेज-1 के निवासियों और वैश्य संगठन के सहयोग से बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। कैंप सोसायटी के क्लब2 में दोपहर 2-3 बजे तक चला।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की महिला को Amazon से मिला 1000 का गिफ्ट वाउचर..गंवाए 51 लाख

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य संगठन नोएडा के अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भारी संख्या में सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। ये कैंप आगे भी समय-समय पर लगाया जाएगा

आयुष्मान कार्ड बनाने के कैंप आयोजन में मुख्य रुप से सोसायटी के निवासी डीके जायसवाल, सौम्या तिवारी, संजय शर्मा, शशिभूषण शाह प्रमुख रहे।