अगर राह चलते किसो को पैसों से भरा पर्स, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड मिले तो एकबारगी उसका मन विचलित हो सकता है। लेकिन सुपरटेकट ईकोविलेज-1 में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड आशीष के साथ ऐसा नहीं हुआ।
दरअसल आशीष को सोसायटी के अंदर पोडियम पार्किंग में एक पर्स पड़ा मिला। जब आशीष ने उसे खोला तो उसके अंदर 4 हजार से ज्यादा रुपए, क्रेडिट कार्ड और कई बैंकों के एटीएम थे। आशीष ने फौरन सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी। कार्ड पर दिए नाम और पर्स के आधार पर मालिक की पहचान की गई। और S-1 टावर के वरुण तिवारी को उनका पैसों से भरा पर्स लौटा दिया गया।
जिसके बाद गार्ड आशीष की ईमानदारी की हर तरफ चर्चा होने लगी। आज QSS कंपनी ने आशीष के काम और ईमानदारी से खुश होते हुए उसका प्रमोशन कर दिया। आशीष को हेड गार्ड बनाया गया है। साथ ही उसकी सैलरी में भी हर महीने 1000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। हेडगार्ड आशीष की ईमानदारी वाकई दूसरे सिक्योरिटी गार्ड के लिए एक मिसाल है।
READ: Supertech eco village-1, Guard Ashish gets promotion, khabrimedia, latest Greater Noida west news