Summer Vacation: दिल्ली में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, जानिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कब होगी छुट्टी
Summer Vacation: गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दी है। पारा चढ़ने के साथ ही अब बच्चों को इंतजार है समर वेकेशन का। दिल्ली (Delhi), नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के स्कूलों में छुट्टियां कब होगी यह सवाल पेरेंट्स से लेकर सभी बच्चों के मन में है। इसी बीच दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) कब से हो रही हैं, इस बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अकादमी कैलेंडर (Academy Calendar) जारी कर दिया गया है। इसके तहत छात्रों का 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। हालांकि शिक्षकों को 28 जून से ही स्कूलों को रिपोर्ट करना होगा।
ये भी पढ़ेंः IPL Match: अच्छी खबर..IPL मैच वाले दिन दिल्ली में रात देर तक चलेगी मेट्रो..ये रही टाइमिंग

इसके साथ ही क्लास 6 से 8 तक के लिए शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्रवेश पूरे साल स्कूल स्तर पर जारी रहेंगे, वहीं गैर-नियोजित प्रवेश तीन चक्रों में होंगे और इनके लिए पंजीकरण भी तीन संगत चरणों में होगा।
क्लास 5, 7, 9 और 11 के कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) का परिणाम 8 मई को जारी किया जाएगा। इसके अलावा मिड टर्म परीक्षा 15 सितंबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने स्कूलों के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी किया है। इसमें दाखिले और छुट्टियों का कार्यक्रम भी बताया गया है। कैलेंडर में बताया है कि शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक होंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वहीं, ठंडी की छुट्टियां एक जनवरी से 15 जनवरी तक होंगी। निदेशालय के मुताबिक छठी से नौवीं के लिए नियोजित प्रवेश एक अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि स्कूलों के लिए कैलेंडर जारी करने से सारी चीजें व्यवस्थित रूप से संचालित की जा सकती हैं। इसके ही अनुरूप पूरे साल की गतिविधियां होंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए प्रवेश स्कूल स्तर पर पूरे साल जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority: अधूरे फ्लैट होंगे पूरे..अथॉरिटी ने 13 बिल्डरों को दिया जीरो पीरियड का फायदा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कब होगी छुट्टियों
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की शुरूआत 11 मई से हो रही है, तो दूसरी तरफ NCR के नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) और गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (UP Summer Vacation 2025) को लेकर कोइ आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यूपी में साल 2024 में 18 मई 2024 से शुरू हुई थी तो इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि गर्मी की छुट्टियां 19 मई शनिवार से होगी।

