नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
America: अमेरिका (America) के चार राज्यों में इडालिया नामक चक्रवात ने कहर बरपा रखा है। बीते बुधवार को फ्लोरिडा (Florida) के बिग ब्रेंड में हुए लैंडफॉल के बाद इस तूफान ने 2 लोगों की जान तक ले ली है। इडिलिया फ्लोरिडा के बाद अब नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और साथ ही साथ साउथ कैरोलिना की ओर आगे बढ़ रहा है। इस तूफान ने फ्लोरिडा और जॉर्जिया में इतना कहर बरपाया कि तकरीबन 3 लाख से भी ज्यादा लोगों के घर में बिजली गुल हो गई है।
इडालिया तूफान के कारण कुल 900 फ्लाइट्स कैंसल की जा चुकी हैं। मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि, इडालिया फ्लोरिडा के 100 वर्षों के इतिहास का सबसे अधिक खतरनाक तूफान है। इस वजह से चारों राज्यों में इमरजेंसी तक लगा दी गई है।
Pic: Social Media
लोगों की मदद और रेस्क्यू के लिए तैनात किए गए 55 हजार सैनिक
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इडालिया तूफान के कारण कई पावर हाउस को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई काउंटिज में तेज हवा से स्टोर्स भी पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, वहीं कुछ बिजनेस सेटलमेंट में तो आग तक लग गई है। करीब 55 हजार सैनिकों को बचाव और राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है।
वर्ष 1896 में आया था सबसे बड़ा हेरिकेन
बिग बेंड में इसके पहले 1896 में इतना बड़ा चक्रवात सीडर कीज आया हुआ था, जिसमें कुल 70 से अधिक लोगों की जानें गई थीं। इसे बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली और विनाशकारी तूफान माना गया था।