नोएडा हो, ग्रेटर नोएडा या फिर गाजियाबाद..पालतू कुत्तों के आतंक ने सोसायटी में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद का है। गाजियाबाद पुलिस ने पिटबुल मालिक ललित त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।उधर, कुत्तों के लगातार हमले की लगातार घटनाएं बढ़ने के बाद गाजियाबाद और नोएडा की तमाम सोसाइटीज में कुत्ता घुमाने पर कड़े नियम लागू कर दिए गए हैं। कुत्तों की लिफ्ट में एंट्री बैन कर दी गई है। साथ ही कुत्तों का फेसकवर जरूरी कर दिया गया है।
नोएडा, गाजियाबाद की कई सोसाइटी में लिफ्ट में डॉग्स एंट्री बैन
लिफ्ट और सोसाइटीज में कुत्ता काटने की लगातार घटनाओं के बाद कुछ हाउसिंग सोसाइटीज में कड़े प्रतिबंध शुरू हो गए हैं। गाजियाबाद की हाई एंड पैराडाइज सोसाइटी में कुत्तों को लिफ्ट में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौर कास्केड में भी ऑनर्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) ने आठ बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी की है। इसमें कुत्तों को लिफ्ट में नहीं ले जाने, घुमाते वक्त उनका फेस कवर करने, पार्क में नहीं ले जाने जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। इंदिरापुरम के न्यायखंड-2 स्थित आम्रपाली विलेज सोसाइटी में शाम छह बजे से रात 8 बजे तक कुत्ते घुमाने पर रोक लगा दी गई है। राजनगर एक्सटेंशन की प्रोव्यू लेबोनि सोसाइटी में भी कॉमन एरिया में कुत्ते टहलाना प्रतिबंधित किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर-23 के पार्क में खेल रहे मासूम कुश त्यागी (10) पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। कुश की लगभग ढाई घंटे सर्जरी चली, जिसमें उसे 150 टांके लगाए गए। वह तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहा। कुत्ते के हमले का वीडियो वायरल होने पर बृहस्पतिवार को नगर निगम ने कुत्ते के मालिक संजय नगर निवासी ललित त्यागी पर पांच हजार का जुर्माना लगा दिया। कुश के पिता सचिन त्यागी ने बताया कि तीन सितंबर को ललित की बेटी कुत्ते को टहला रही थी। वह उससे छूटकर भाग गया और कुश पर हमला कर दिया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते से कुश को अलग किया। गाजियाबाद में कुत्ते के हमले का सात दिन में यह तीसरा मामला है। इससे पहले राजनगर एक्सटेंशन में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया था। उसके बाद किताब वाली गली में बच्चे को कुत्ते ने काटा था।