Punjab के DGP का सख़्त निर्देश..सुबह 11-1 बजे तक दफ्तर में रहें पुलिस अधिकारी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लोगों की सुविधा के लिए पंजाब के डीजीपी (DGP) ने सख्त निर्देश दिए हैं। एसएचओ (SHO) से लेकर उच्च अधिकारी तक अब रोजाना सुबह 11 बजे से एक बजे तक अपने आफिसों (Offices) में बैठेंगे। इस पहल के आधार पर लोगों की दिक्कतों को सुनेंगे। इस संबंधी आदेश डीजीपी पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) की तरफ से दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब के टीचर्स के लिये अच्छी खबर आ गई

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि सभी रेंज एडीजीपी/आईजीपी/डीआईजी, पुलिस आयुक्त, जिला एसएसपी, सब डिवीजनल डीएसपी और एसएचओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे सभी वर्किंग दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने कार्यालयों में जनता की शिकायतों के निवारण के लिए उपलब्ध रहें। नागरिकों के लिए उपलब्ध रहना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है।

ये भी पढ़ेः पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम, विद्यार्थियों के लिए 91. 46 करोड़ रुपए की राशि जारी: डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़ मुख्यालय में भी आदेश होंगे लागू

चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित पुलिस मुख्यालय में विशेष डीजीपी/अतिरिक्त डीजीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को नागरिकों से मिलने और जनता की शिकायतों का समाधान करने के लिए नागरिकों के लिए उपलब्ध रहने के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं। नागरिकों तक पहुंच लोगों पर केंद्रित पुलिसिंग का एक महत्वपूर्ण घटक है और @PunjabPoliceInd राज्य में मजबूत कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करेगी।