Software Engineer

Software Engineer: सॉफ्टवेर इंजीनियर लड़की ने किया सुसाइड, 21वीं मंजिल से छलांग

TOP स्टोरी Trending महाराष्ट्र
Spread the love

Software Engineer: आईटी हब के रूप में पहचाने जाने वाले पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

Software Engineer: आईटी हब के रूप में पहचाने जाने वाले पुणे (Pune) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि हिंजवडी इलाके (Hinjewadi Locality) की एक आवासीय बिल्डिंग की 21वीं मंजिल से कूदकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की (Software Engineer Girl) ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 25 वर्षीय अभिलाषा भाऊसाहेब कोटिंभिरे के रूप में हुई है, जो हिंजवडी आईटी पार्क स्थित एक आईटी कंपनी (IT Company) में कार्यरत थीं। पढ़िए पूरी खबर…

सीसीटीवी में कैद हुई आखिरी झलक

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है जिसमें अभिलाषा सुबह 4:42 बजे इमारत की लिफ्ट में चढ़ती नजर आती है। वह बेहद शांत दिखाई दे रही थी। लिफ्ट से उपरी मंजिल पर पहुंचने के बाद वह बाहर निकल गई और कुछ ही देर में उसने छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ेंः Himachal: गर्मियों की छुट्टी में शिमला-मनाली का प्लान करने वाले, पहले बड़ी खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

मौके पर ही हो गई मौत

आपको बता दें कि यह घटना 31 मई की है। जानकारी के मुताबिक, अभिलाषा सुबह 4 बजे के करीब अपनी एक सहेली से मिलने क्राउन ग्रीन सोसायटी (Crown Green Society) पहुंचीं, जहां उसकी दोस्त रहती है। कुछ ही देर बाद वह लिफ्ट से बिल्डिंग की 21वीं मंजिल पर पहुंचीं और नीचे छलांग लगा दी। गिरते ही अभिलाषा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हिंजवडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पिंपरी स्थित यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल (YCM) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के अनुसार, गिरने से उसके महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा था।

सुसाइड नोट में मांगी माफी

पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला, जिसमें उसने लिखा ‘मैंने जीना छोड़ दिया है। मैं अब और जीना नहीं चाहती।’ साथ ही अभिलाषा ने इस कदम के लिए अपने माता-पिता और दोस्तों से माफी भी मांगी।

पुलिस ने अभिलाषा के कमरे की तलाशी के दौरान सुसाइड नोट, खून लगे नैपकिन, इनरवियर, तकिए का कवर और मोबाइल फोन बरामद किया है।

ये भी पढ़ेंः Tatkal Ticket: तत्काल टिकट बुक करवाना होगा आसान, रेलवे ने उठाया बड़ा क़दम

डिप्रेशन में थी इंजीनियर

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभिलाषा डिप्रेशन (Depression) से जूझ रही थीं, जो इस आत्मघाती कदम की वजह हो सकती है। लेकिन, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अब तक किसी साजिश या हत्या की पुष्टि नहीं हुई है।